दिनांक 29.07.2023
Raipur – प्रार्थी सूरज कुमार ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्तमान में बिलासपुर मे रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वर्ष 2022 मे प्रार्थी को उसके दोस्त के माध्यम से उसे अनुराधा टंडन नामक महिला का फोन नम्बर 7974452430 मिला जिस पर प्रार्थी द्वारा अनुराधा टंडन के फोन नम्बर पर फोन से सम्पर्क किया गया तो अनुराधा टंडन ने प्रार्थी को बोला की वह वर्ष 2022 पटवारी परीक्षा में उसका नौकरी लगवा देगी जिस हेतु पैसे लगेंगे प्रार्थी द्वारा कितने पैसे लगेगे पूछने पर उसके द्वारा प्रार्थी को 09 लाख रूपये लगेंगे कहा गया जिसके लिये एडवांस में प्रार्थी को 04 लाख देना होगा तथा शेष 05 लाख नौकरी लगने के बाद देना पड़ेगा कहा गया था। प्रार्थी अनुराधा टंडन की बातों पर विश्वास करके पटवारी भर्ती परीक्षा में नौकरी लगवाने हेतु एडवांस के रकम को देने रायपुर आया था। जहां अनुराधा टडन द्वारा प्रार्थी को सर्किट हाउस सिविल लाइन के पास पैसे लेकर बुलाई थी वहा प्रार्थी अनुराधा टंडन से मुलाकात करने गया तो अनुराधा टंडन ने एक लड़के को पैसे के लिये भेजा और कहा की पैसे लड़के को दे दो तो प्रार्थी ने अनुराधा टंडन के कहे अनुसार 04 लाख रूपये लड़के को दे दिये। पैसे देने के पश्चात् भी जब प्रार्थी की नौकरी नहीं लगी तो प्रार्थी द्वारा पुनः अनुराधा टंडन से सम्पर्क किया गया तो अनुराधा टंडन ने बोला की आपकी नौकरी पटवारी में नही लगी है मैं आपकी नौकरी फूड इन्सपेक्टर में लगवा देती हूँ उसके लिये 10 लाख रूपये देने होंगे जो आप मुझे पहले के 04 लाख रुपये दिये है उसके अलावा आप अभी मुझे 02 लाख और दे दिजिये शेष 04 लाख नौकरी लगने के बाद देना जिस पर प्रार्थी उसकी बातों में विश्वास कर पुनः पैसे देने के लिये कहा आना है पूछा जिस पर अनुराधा टडन द्वारा प्रार्थी को नोटरी कार्यालय पास बुलाया गया प्रार्थी वहां पहुंचकर अनुराधा टंडन से मुलाकात किया वहा अनुराधा टंडन प्रशांत सोनी के साथ आई थी। जहां अनुराधा टंडन ने प्रार्थी को बोला की 02 लाख रूपये प्रशांत सोनी को दे दो यही तुम्हारी नौकरी फूड इंस्पेक्टर में लगवायेंगे एवं अगर नौकरी नहीं लगवा पाते है तो तुम्हारे पैसे लौटाने के लिये उधारी लिये है करके एक इकरारनामा बनवा लेते है बोले यदि नौकरी नही लगती है तो हम पैसे लौटा देंगे कहा गया था। जहा पर अनुराधा टंडन एवं प्रशांत सोनी के द्वारा प्रार्थी के साथ लिये गये उधार की रकम को निश्चित दिनांक को वापस करने संबंधी अलग-अलग इकरारनामा कर प्रार्थी को विश्वास में लिया गया साथ ही प्रार्थी से 04 लाख रकम अंकित किया हुआ सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया का एक चेक दिया गया और कहा गया कि यदि नौकरी नहीं लगती है तो इस चेक के माध्यम से पैसा ले लिजियेगा। इस प्रकार अब तक कुल 06 लाख रूपये प्रार्थी द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर अनुराधा टडन एवं प्रशांत सोनी को दिया गया था। इसके 03 माह पश्चात् प्रशांत सोनी अपने मोबाईल नम्बर 7987672007 से प्रार्थी को फोन कर कहा गया कि बाबू लोगों को देने के लिये 50,000/- रूपये और लगेंगे जिस पर प्रार्थी द्वारा पुनः प्रशांत सोनी को 50,000 रूपये देकर एक कोरे कागज में बिना नोटरी का एक इकरारनामा किया गया एवं कुल अब तक 6,50,000 रूपये उन्हें दे दिया गया था। इसके पश्चात जब मेरी नौकरी पटवारी एवं फूड इंस्पेक्टर विभाग में नहीं तब प्रार्थी द्वारा अनुराधा टंडन एवं प्रशांत सोनी से सम्पर्क किया गया तो अनुराधा टंडन द्वारा मेरा फोन नहीं उठा रहे है एवं प्रशांत सोनी द्वारा मुझे अभी नौकरी लगने का आश्वासन देकर लगातार घुमाया जा रहा है। इस प्रकार अनुराधा टंडन एवं प्रशांत सोनी द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर प्रार्थी से 6,50,000/-रूपये की ठगी किया गया है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 376/23 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी अनुराधा टंडन एवं प्रशांत सोनी को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी प्रशांत सोनी एवं अनुराधा टंडन द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 1000/- रूपये जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. प्रशांत सोनी पिता सुरेंद्र सोनी उम्र 31 साल निवासी झण्डा चौक बोरिया खुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।
02. अनुराधा टंडन पति स्व. अशोक टंडन उम्र 50 साल निवासी व्ही.आई.पी सिटी सड्डू मकान नंबर डी/ 16 थाना पंडरी रायपुर।