Toran Kumar reporter..28.7.2023/✍️
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को हजरत नगर गढ़ी में 8वीं मोहर्रम के जुलूस में शामिल 4 अलमदार रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय अलम पर उतरे करंट की चपेट में आकर झुलस गए। बताते हैं कि संभल के हजरत नगर गढ़ी में आठवीं मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। जुलूस में सैकड़ों की तादाद में अलमदार शामिल थे। दोपहर बाद अलीनगर के अलमदार भी हजरत नगर गढ़ी के आलम के जुलूस में शामिल हो गए। उनके स्वागत के लिए कुछ अलमदार उनको लेने सिरसी बिलारी मार्ग पर पहुंच गए, जहां से उनको वापस जुलूस में लेकर आ रहे थे।
#संभल मोहर्रम के जुलूस के दौरान हुआ हादसा,अलम में करंट उतरने से आधा दर्जन लोग आये करंट की चपेट में,बारिश में भीगने से अलम रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा#झूठा_सच pic.twitter.com/vddlwtVJ1v
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) July 28, 2023
हजरत नगर गढ़ी में रेलवे क्रॉसिंग को 100 से अधिक अलमदार ने पार कर लिया था जबकि पीछे चल रहे चार अलमदार रह गए। रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय आलम ओएचई लाइन से टकरा गए। टकराने के दौरान आलम में करंट दौड़ गया। इसमें अफजाल निवासी पतेई खालसा थाना डिडौली का आलम क्रॉसिंग से खंभे से टकरा गया था, जो करंट की चपेट में आ गया। बारिश में भीग जाने के कारण अमल में करंट दौड़ गया। अलमदार हसनैन निवासी नाला संभल, इस्लाम निवासी पाक बड़ा, अदीब मिस्त्री निवासी हजरत नगर गढ़ी ,करंट की चपेट में आकर झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी झुलसे हुए अलमदारों को संभल के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। दो की हालत गंभीर देखते हुए संभल के ही एक निजी बड़े अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।