Toran Kumari reporter..24.7.2023/✍️
नासिक. 23 जुलाई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमित ठाकरे को नासिक टोल प्लाजा पर रोक दिया गया. मनसे कार्यकर्ता इससे भड़क गए और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी. कुछ लोगों ने इस हंगामे का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. संबंधित थाना के पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब इस मामले को दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
#महाराष्ट्र नासिक में मनसे कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़,संचालकों से मंगवाई माफी,राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को रोके जाने से थे नाराज़, घटना का वीडियो वायरल
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) July 23, 2023
#Maharashtra #Nashik #MNS #RajThackeray #झूठा_सच pic.twitter.com/jPZB2wKwA1
क्या था मामला
अधिकारी ने बताया कि मनसे के संस्थापक राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे की कार पर लगे फास्टटैग में कुछ दिक्कत आने के कारण शनिवार रात करीब सवा नौ बजे उन्हें सिन्नार के गोंदे टोल प्लाजा पर कथित रूप से रोका गया था. वह मुंबई लौट रहे थे. इससे खफा मनसे के कार्यकर्ताओं की भीड़ ने रविवार देर रात करीब ढाई बजे टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की और वहां के पदाधिकारी से माफी मंगवाई.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वावी थाने के एक अधिकारी ने बताया, ”घटना की जांच की जा रही है और सीसीटीवी आदि की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.