Toran Kumar reporter..10.7.2023/✍️
एमपी के बाद अभी यूपी में ऐसे मामले आना शुरू हुए है. जहा सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार शर्मसार कर देने वाले वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कहीं पेशाब किए जा रहे तो कहीं तलवे चढ़ाए जा रहे हैं, अब इसके बाद एक और ऐसा मामला सामने आया है जहां एक लाइनमैन एक युवक को पहले तो थप्पड़ जड़े फिर जमीन पर पटक कर उसके छाती पर बैठ गया, फिर चटाए चप्पल, जिसका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल किया जा रहा है,
वह इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने। उन्होंने लिखा है कि “पथरीली चट्टान पर हथौड़े की चोट चिंगारी को जन्म देती है” उन्होंने लिखा की यूपी के सोनभद्र में बिजली विभाग में ठेके के लाइनमैन तेजबली सिंह का खोखला जातीय स्वाभिमान देखो। पहले एक दलित युवक को बेरहमी से पिटाई फिर चप्पल भी चटाई । तेजबली पिछड़े समाज से हैं। लेकिन मानसिक रूप से सामंती बनने की कोशिश कर रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद ने यह वीडियो अपने ट्विटर पेज पर अपलोड किया है, वीडियो में देखा भी जा सकता है कि कैसे युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है, तथा चप्पल भी चटाई जा रही
"पथरीली चट्टान पर हथौड़े की चोट चिंगारी को जन्म देती है"
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) July 9, 2023
यूपी के सोनभद्र में बिजली विभाग में ठेके के लाइनमैन तेजबली सिंह का खोखला जातीय स्वाभिमान देखो। पहले एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की फिर चप्पल भी चटवाई. तेजबली पिछड़े समाज से हैं लेकिन मानसिक रूप से सामंती बनने की कोशिश… pic.twitter.com/n1zupzkdAN
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार को इस मामले में घेरा। इसके बाद विभागीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई की गई है। सोनभद्र में दलित से चप्पल पर थूक कर चटवाने, कान पकड़ कर उठक बैठक कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विद्युत विभाग ने शनिवार की देर रात संविदा विद्युतकर्मी तेजबली सिंह को बर्खास्त कर दिया है। आरोपी बिजली विभाग के संविदाकर्मी पर शनिवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी भी हो गई। इस मामले ने राजनीतिक आग भड़का दी।
उप्र के सोनभद्र में, मप्र के सीधी ज़िले से कम शर्मनाक घटना नहीं घटी है, जहाँ एक दलित युवक से चप्पल तक चटवायी गयी है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोज़र पंचर क्यों हो जाता है।देखते हैं इस पीड़ित की चरण-वंदना का नाटक कब खेला जाता है। भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं। pic.twitter.com/0ZIpxO3XFD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2023
विपक्षी दलों ने भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेर लिया। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सोनभद्र में मध्य प्रदेश के सीधी जिले से कम शर्मनाक घटना नहीं घटी है। वहां एक दलित युवक से चप्पल तक चटवाई गई है। ऐसे दोषियों को देखकर बुलडोजर पंचर क्यों हो जाता है? देखते हैं इस पीड़ित की चरण-वंदना का नाटक कब खेला जाता है? भाजपाई दलित उत्पीड़न का काला इतिहास रच रहे हैं। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने भी इस मामले में सरकार को घेरा।
सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव में दलित युवक राजेंद्र कुमार से चप्पल पर थूक कर चटवाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने मामले में आरोपी पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। सरकार तक जैसे ही यह मामला पहुचा ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक्शन लिया। बिजली विभाग में संविदा कर्मी तेजबली सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई। ऊर्जा मंत्री ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की। तेजबली सिंह बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर काम कर रहा था।