Toran Kumar reporter..5.7.2023/✍️
सीधी. मानसिक विक्षिप्त आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर पूरे प्रदेश में हड़कंप मचाने वाले बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने 4-5 जुलाई की रात 2 बजे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे सीधी जिले से कुबरी गांव के खैरहवा से साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया. वह लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. उसकी गिरफ्तारी होने के बाद ही पुलिस ने उसकी पत्नी और मां को छोड़ा. बेटे की हालत देख मां वहीं रोने लगी. पुलिस ने उन्हें तुरंत घर रवाना किया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मध्यप्रदेश में अमानवीयता की हदें पार..
— Versha Singh (@Vershasingh26) July 4, 2023
आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करते हुए वीडियो वायरल, पेशाब करने वाला शख्स भाजपा का कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है…कब होगी कार्रवाई?#MadhyaPradesh pic.twitter.com/qRixWALCEu
बताया जा रहा है प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का पूर्व विधायक प्रतिनिधि है. उसका यह वीडियो 9 दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो सीधी जिले के कुबरी बाजार का है. यहां मानसिक रूप से विक्षिप्त आदिवासी युवक बैठा था. प्रवेश शुक्ला ने नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दी. किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.
#MadhyaPradesh के सीधी में आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। #praveshshukla pic.twitter.com/NSj0UPPOhN
— Versha Singh (@Vershasingh26) July 5, 2023
अपराधी को हम किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे-सीएम शिवराज
इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई. उन्होंने मीडिया से कहा, मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है. मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए. अपराधी केवल अपराधी होता है. उसकी कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती. सीधी मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं. आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने. हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.
इन धाराओं में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएसए के तहत केस दर्ज किया है.सीधी की एडिशनल एसपी अंजुलता पटले ने कहा वीडियो वायरल होने के बाद हम इसकी जांच कर रहे हैं कि इस वीडियो में कौन है? हालांकि, बेहारी पुलिस थाना में प्रवेश शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 504 के तहत केस दर्ज हुआ है. वहीं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(आर)(एस) की धारा भी लगाई गई है.
आरोपी प्रवेश शुक्ला मेरा प्रतिनिधि नहीं- विधायक केदारनाथ
सीधी मामले को लेकर खुद विधायक केदारनाथ शुक्ला मीडिया के सामने आए. न्यूज़ हमर छत्तीसगढ़ खुलासा से बातचीत में केदारनाथ शुक्ला ने प्रवेश शुक्ला के प्रतिनिधि होने का खंडन किया है. विधायक ने कहा प्रवेश शुक्ला मेरा प्रतिनिधि नहीं है. मेरा उससे कोई संबंध नहीं है. मैंने कड़ी कार्रवाई करने की बात खुद मुख्यमंत्री से की है.