Aadhar-Pan Link: आज खत्म हो रही है पैन और आधार लिंक की डेडलाइन, जानें लिंक करने का आसान प्रोसेस

Toran Kumar reporter..30.6.2023/✍️

क्या अपने अभी तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंंक नहीं किया है तो ऐसा फटाफट कर लें. क्योंकि ऐसा करने की आज 30 जून को आखिरी तारीख है. आधार कार्ड और पैन को लिंंक करने के लिए आपको 1000 रुपये का चाालान भी देना होगा.

लिंंक नहीं किया तो क्या होगा

अगर आप आज 30 जून को आधार कार्ड और पैन को लिंक नहीं कर पाते हैं तो इसके बाद आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा.

पैन से आधार लिंक है या नहीं ऐसे पता करें

अगर आप कंफर्म नहीं है कि आपका आधार और पैन लिंक है या नहीं तो इसे भी आप पता लगा सकते हैं. आप लिंक का स्टेटस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चेक कर सकते हैं.

पहले जानें स्टेटस चेक करने का ऑफलाइन तरीका

ऑफलाइन स्टेटस चेक करने के लिए फोन नंबर से 567678 या 56161 नंबर पर UIDPAN < 12 अंक का आधार नंबर> < 10 अंक का पैन नंबर> लिखकर भेज दें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा.

ऑनलाइन ऐसे चेक करें

इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं.
क्विक लिंक में जाएं और ‘Link Aadhaar Status’ पर टैप करें.
नया पेज ओपन होगा. यहां अपना पैन नंबर और 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें. इसके बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें.
आपको यहां से पता चल जाएगा.

आधार और पैन ऐसे लिंक करें

इनकम टैक्स फाइलिंग वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाएं.
रजिस्टर करें. अगर पहले से रजिस्टर हैं तो आपका PAN नंरब ही यूजर id होगी.
यूजर ID और पासवर्ड (date of birth) एंटर करके लॉग इन करें.
एक नया विंंडो पॉप अप होगा. यहां आपको PAN को Aadhaar से लिंक करने को कहा जाएगा. आप मेनू बार में जाएं और ‘Profile Settings’ में जाएं और ‘Link Aadhaar’.पर क्लिक करें.
पैन कार्ड में दी गई जानकारी के मुताबिक डेट ऑफ बर्थ और जेंडर पहले से मेंशन होगा.
अगर PAN की जानकारी और पैन में कुछ मिस मैच है तो आपको उसे ठीक करना पड़ेगा.
अगर आपका आधार और पैन की जानकारी मैच करती है तो अपना Aadhaar नंबर एंटर करें और link now बटन पर क्लिक करें.
एक pop-up मैसेज आएगा, जिसमें ये बताया जाएगा कि आपका आधार पैन से सफलतापूर्वक जुड़ गया है.

आप https://www.utiitsl.com/ या https://www.egov-nsdl.co.in/ पर जाकर भी PAN और Aadhaar को लिंक कर सकते हैं.

Leave a Reply