Toran Kumar reporter..22.6.2023/✍️
इंजन में खराबी के कारण इंडिगो की दिल्ली-देहरादून फ्लाइट (Delhi-Dehradun flight) को वापस दिल्ली बुलाकर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2134 ने दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. अब तक न तो इंडिगो की तरफ से और न ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से इसे लेकर कोई बयान जारी किया गया है. ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली से देहरादून जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2134 तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली वापस लौट आई. पायलट ने ATC को प्रक्रिया के अनुसार सूचित किया और प्रायोरिटी लेंडिंग का अनुरोध किया. इंडिगो ने कहा, ‘विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतारा गया. विमान की जांच की जा रही है. एयरलाइन ने इंजन में खराबी या ऑनबोर्ड ‘आग’ लगने की खबरों को खारिज कर दिया.
#UPDATE | IndiGo flight (Delhi to Dehradun) returned to its origin due to a technical issue. The pilot informed the ATC as per procedure and requested a priority landing. The aircraft landed safely in Delhi and will be back in operation after necessary maintenance: IndiGo
— ANI (@ANI) June 21, 2023
एविएशन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील
मालूम हो कि दो दिन पहले ही घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने एविएशन इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी डील (Record Aviation Deal) कर एयरबस (Airbus) को 500 विमानों का ऑर्डर दिया है. एयरलाइन कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि यह किसी एयरलाइन द्वारा विमानों के लिए दिया गया अब तक सबसे बड़ा ऑर्डर है. कंपनी की तरफ से कहा गया कि इन 500 विमानों के लिए इंजन का चयन समय के साथ किया जाएगा. इनमें ए320 और ए321 विमान शामिल रहेंगे.