Sonu Thakur reporter…21.6.2023/✍️
Jennifer Mistry On Asit Modi FIR: टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने उनके और दो क्रू मेंबर्स के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में FIR दर्ज की है. मुंबई पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी,ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन सब पर आखिरकार जेनिफर ने क्या कुछ कहा है.
असित ने मनगढ़ंत बातें की हैं- जेनिफर
रिपोर्टर से बात करते हुए जेनिफर ने कहा, ‘पहले यही लग रहा था कि इतना टाइम क्यों लग रहा है. असित ने मेरे नोटिस का रिप्लाई किया. बहुत ब्लेम गेम किया है, उन्होंने दावा किया है कि मैंने नशे में मेल को-स्टार्स के साथ लड़ाई की. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि मैं मर्दों के साथ लड़ूंगी? मानती हूं कि कभी-कभी मैं ड्रिंक करती हूं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं शराब पी कर लड़ाई करती हूं. उन्होंने मनगढ़ंत बातें की हैं, उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से कोई भी भेदभाव नहीं था और वो पूरी टीम के लिए फादर फिगर हैं.’
अपनी री-एंट्री पर बोली जेनिफर
बता दें कि जेनिफर शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का रोल निभा रही थीं. बीच में कुछ सालों के लिए दिलखुश रिपोर्टर ने उन्हें रिप्लेस किया था. हालांकि, फिर बाद में दिलखुश ने शो छोड़ दिया और जेनिफर की री-एंट्री हुई. इस बारे में जेनिफर ने बताया कि असित ने ये आरोप लगाया है कि दिलखुश प्रेग्नेंट थी और ये बात मुझे पता चल गई थी तो मैंने इस बात का फायदा उठाया और शो में वापस आ गई. अगर ऐसा था तो उन लोगों ने मुझे शो पर वापस लिया क्यों था? और तो और दिलखुश उस वक्त प्रेग्नेंट नहीं थी. मैं लगातार उसके टच में हूं. अब तो और भी एक्टर्स सामने आ रहे हैं फिर भी वो एक ही चीज बोल रहे हैं. उन्हें समझ कैसे नहीं आ रहा है.