Video:10वीं में 35 प्रतिशत नंबर लाकर पास हुआ लड़का, मां-बाप ने जमकर किया सेलिब्रेट | वीडियो

Toran Kumar reporter..10.6.2023/✍️

आमतौर पर आपने देखा होगा कि बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने पर मां-बाप अपने बेटी या बेटी को बहुत डांट लगाते हैं. कुछ पैरेंट्स तो बच्चों को पीटने भी लग जाते हैं. मगर अब एक माता-पिता ने इस कड़ी में उदाहरण पेश किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. माता-पिता के इस कदम से लड़का भी काफी खुश है. दरअसल, मुंबई में रहने वाले एक लड़के ने 10वीं में महज 35 प्रतिशत अंक हासिल किए. आप इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि वो जैसे-तैसे पास हो गया. लेकिन लड़के से दुखी होने के बजाय उसके मां-बांप खुश हो गए. उन्होंने 35 प्रतिशत मार्क्स को भी सेलिब्रेशन में बदल दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कम नंबर पर भी सेलिब्रेशन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक लड़का जैसे-तैसे 10वीं में पास हो गया. उसने कुल 35 प्रतिशत अंक ही हासिल किए. ज्यादातर मां-बाप अपने बेटे पर ऐसे अंक प्रतिशत देखकर गुस्सा ही करेंगे. लेकिन मुंबई के एक पैरेंट्स ने उदाहरण सेट कर दिया. अगर वो भी दूसरे मां-बाप की तरह अपने बेटे पर गुस्सा करते तो शायद वो निराशा में डूब जाता. शायद यही सोचकर उन्होंने उस पर गुस्सा करने की बजाय उसके अंकों को सेलिब्रेट करने का सोचा. उन्होंने अपने लड़के के साथ एक वीडियो बनाया जिसमें उसके मार्कशीट को भी दिखाया है. मां-बाप के साथ-साथ लड़का भी काफी खुश नजर आ रहा है.

Leave a Reply