Jr NTR की ये अच्छाइयां उन्हें बनाती है ‘Man Of Masses’, 7 साल की उम्र में शुरू कर दी थी फिल्मों में एक्टिंग

Toran Kumar reporter.20.5.2023/✍️

Jr NTR Birthday : साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर लाखों दिलों की धड़कन बन गए हैं, सिर्फ भारत के एक हिस्से में नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया में अब उनकी फैन फॉलोइंग है. जूनियर एनटीआर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक है, जो आज यानी 20 मई को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. बर्थडे से ठीक एक दिन पहले जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म एनटीआर 30 के नाम से जाना जाता था, उसके टाइटल का ऐलान कर दिया गया है. जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म का नाम ‘देवरा’ (Devara) होगा. जूनियर एनटीआर ने खुद अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है.

बर्थडे विश करने वालों की लंबी लाइन
एक तरफ जहां फैंस उनके पोस्टर की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्म इंडस्ट्री और चाहने वाले जूनियर एनटीआर को बर्थडे विश करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई, 1983 को हैदराबाद में हुआ था. उन्हें ‘मैन ऑफ मासेस’ कहा जाता है, जिसकी एक खास वजह है. ‘RRR’ को मिली सक्सेस के बाद से जूनियर एनटीआर दुनियाभर में सबसे चहेते एक्टर बन गए हैं. वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर भी हैं. दोस्ती हो, गैंगस्टर हो, आशिक हो या फ्रीडम फाइटर, जूनियर एनटीआर ने अपने हर किरदार के साथ न्याय किया है.

क्यों कहे जाते हैं ‘मैन ऑफ मासेस’

जूनियर एनटीआर ने 1991 में सात साल की उम्र में एक चाइल्ड एक्टर के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. तीन दशक के करियर में, उन्होंने दो राज्य नंदी पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई अवॉर्ड्स जीते हैं. इसके अलावा ‘आरआरआर’ के गाने ने न सिर्फ गोल्डन ग्लोब का अवॉर्ड जीता बल्कि फिल्म को गाने के लिए ऑस्कर भी मिला. ‘मैन ऑफ मासेस’ कहे जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण है, एक्टर का हंबल लाइफस्टाइल. वो नॉर्मल लाइफ जीना पसंद करते हैं. ऐसे कई मौके आए हैं जब उनके डाउन टू अर्थ नेचर ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया. कोरोना काल के दौरान जूनियर एनटीआर के एक फैन का एक्सीडेंट हो गया था, उस दौरान एक्टर ने खुद वीडियो कॉल पर शख्स से बात की और हाल-चाल लिया.

फैन की मौत के बाद रख रहे हैं परिवार का ख्याल
इतना ही नहीं जूनियर एनटीआर ने अपने फैन के इलाज के लिए आर्थिक मदद का भी वादा किया था. 2013 की एक घटना के बाद तो मानों उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली हो. फिल्म ‘बादशाह’ के प्रमोशन के दौरान हुई भगदड़ में जूनियर एनटीआर के एक फैन की जान चली गई थी. जूनियर एनटीआर ने उसके पूरे परिवार की देखभाल करने का वादा किया. साथ ही मृतक के परिवार को आर्थिक मदद भी दी. बहुत कम लोग जानते हैं कि जूनियर एनटीआर एक्टर के साथ-साथ शानदार सिंगर भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों में एक प्लेबैक सिंगर की भूमिका भी निभाई है. जूनियर एनटीआर के एक गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.

Leave a Reply