Toran Kumar reporter..14.5.2023/✍️
महाराष्ट्र के अकोला के ओल्ड सिटी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मामूली विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई.एक वीडियो में कथित तौर पर दो समूहों के सदस्यों को एक-दूसरे पर पथराव करते, वाहनों को क्षतिग्रस्त करते और सड़कों पर हंगामा करते हुए देखा जा सकता है. अधिकारियों ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. इस घटना ने प्रशासन को सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. अकोला के डीएम नीमा अरोड़ा ने कहा, “हिंसक झड़पों के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.पुलिस के मुताबिक, हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
Maharashtra | A violent clash erupted between two groups over a minor dispute in the Old City police station area of Akola on Saturday
— ANI (@ANI) May 14, 2023
"Violent clash erupted between two groups over a minor dispute. Some Vehicles have been damaged by the violent mob. The situation is now under… pic.twitter.com/1UXEkEEAjZ
बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद हुई हिंसक घटना के बाद पुरानी शहर थाने पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हिंसक भीड़ ने इलाके में कुछ वाहनों को निशाना बनाया और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बल प्रयोग करना शुरू कर दिया है.अकोला एसपी संदीप घुगे ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, “जिला कलेक्टर के आदेश पर अकोला शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.अकोला में इस तरह की यह दूसरी घटना है. कुछ दिन पहले अकोट फाइल इलाके के शंकर नगर मुहल्ले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी
#WATCH | Maharashtra: Section 144 imposed in Akola following a violent clash between two groups over a minor dispute in the Old City police station area of Akola yesterday; morning visuals from the spot
— ANI (@ANI) May 14, 2023
"Some Vehicles have been damaged by the violent mob. The situation is now… pic.twitter.com/6ZNokV0lVA