केरल: अंधेरे में चल रही थी नाव, क्षमता से ज्यादा सवारी, नियमों को दरकिनार करना पड़ा भारी, बोट हादसे में 21 मौतें….video

Toran Kumar reporter…8..5..2023/✍️

केरल के मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास एक पर्यटक नाव पलट गई. इस हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. एनडीआरएफ की टीम की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के निकट रविवार शाम एक ‘हाउसबोट’ पलट गई. हादसे में जान गवाने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.  हाउसबोट में 30 से अधिक लोग सवार थे.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पूर्व मंत्री कुन्हालीकुट्टी ने कहा, ‘‘यह बहुद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.’’ तानुर के निकट एक सरकारी अस्पताल से पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नौका के डूबने के पीछे उस पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की वजह मानी जा रही है.

केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान, पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं. अब्दुर्रहमान ने बताया कि मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल है जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे. उन्होंने कहा, ‘‘और लोगों के नौका के नीचे फंसे होने की संभावना है तथा उन्हें बाहर निकाला जाना है. नौका पलट गयी थी. इसकी वजह अभी पता नहीं चली है. पुलिस इसकी जांच करेगी.’’ मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक बयान जारी कर हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया और मलप्पुरम के जिलाधिकारी को एक समन्वित आपात बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया.

बयान में कहा गया है कि दमकल और पुलिस दल, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और तानुर तथा तिरुर इलाकों के स्थानीय लोग बचाव अभियान में शामिल हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी बताया कि विजयन सोमवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे. बयान के अनुसार, सोमवार को शोक दिवस घोषित किया गया है और मृतकों को श्रद्धांजलि के रूप में सभी सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा गया है, ‘‘केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों के जान गंवाने से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं. प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.’’ पुलिस के अनुसार यह हादसा शाम लगभग सात बजे हुआ. पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को पानी से बाहर निकाला गया है, उन्हें नजदीकी निजी तथा सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है.

Leave a Reply