CG.news…..CHO पद नाम को लेकर ब्लॉक डाटा मैनेजर, नगरी के विरुद्ध होगी बड़ी कार्यवाही होना सुनिश्चित – छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ*

Toran Kumar reporter..22.4.2023/✍️

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी जिला धमतरी में कार्यरत बीडीएम (ब्लॉक डाटा मैनेजर) द्वारा दिनांक 7/4/2023 को सी एच ओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) पदनाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर व्हाट्सप ग्रुप में मेसेज वायरल कर छत्तीसगढ़ सहित राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रांतों में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की गरिमा को ठेस पहुंचाया गया है । जिसको लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है। संघ द्वारा दिनांक 8/4/23 को इसकी शिकायत थाना प्रभारी नगरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धमतरी सहित सभी उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दोषी बीडीएम के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया था ।
शिकायत दर्ज किए 12 दिन गुजर जाने उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर दिनांक 21/4/23 थाना प्रभारी नगरी को इसी बीडीएम के विरुद्ध FIR दर्ज किए जाने की मांग करते हुए चर्चा की गई ।
साथ दोषी बीडीएम को मानहानि का मुकदमा दायर करने लीगल नोटिस भेजा गया है।

इसके पश्चात धमतरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अवकाश में होने पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रिया से चर्चा कर दोषी बीडीएम के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु नियमानुसार सेवा समाप्ति की अनुसंशा पत्र मिशन संचालक को प्रेषित करने की मांग की गई ।जिस पर डीपीएम द्वारा सीएमएचओ के अवकाश से वापस लौटते ही विधिवत प्रक्रिया का पालन कर कार्यवाही हेतु मिशन संचालक को पत्र प्रेषित करने आश्वाशन दिया गया l
एवं जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को हो रहे अन्य समस्याओं जैसे बेवजह प्रोत्साहन राशि का कटौती होना, मुख्यालय निवास हेतु 8 किलोमीटर का दायरा होना, एवं TADA का लाभ मिलने से संबंधित विषयों पर भी सकारात्मक चर्चा हुआ जिसमें शीघ्र अतिशीघ्र समाधान निकलने का आश्वासन दिया गया है l

संघ के चर्चा में प्रमुख रूप से कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री रविन्द्र तिवारी जी, उप प्रांताध्यक्ष श्री एस. पी. देवांगन जी, प्रांतीय संयोजक CHO प्रकोष्ठ श्री प्रफुल्ल कुमार जी, जिलाध्यक्ष श्री मनोज वाधवानी जी, जिला संयोजक श्री हीरामन साहू, आकाश पटेल, कमल प्रसाद चंद्राकर, धनेंद्र साहू, खिलेंद्र साहू एवं जिले के समय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सम्मिलित थे l

Leave a Reply