Toran Kumar reporter…21.4.2023/✍️
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद को शहीद बताते हुए कब्र पर तिरंगा रखने वाले कांग्रेस नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. प्रयागराज से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने अतीक हत्याकांड के बाद उसकी कब्र पर तिरंगा रखते हुए उसे शहीद बताया था. इस घटना के बाद धूमनगंज थाने के चौकी प्रभारी ने राजकुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
इतना ही नहीं कांग्रेस उम्मीदवार ने अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी कर डाली थी. राजकुमार ने अतीक की कब्र पर तिरंगा ओढ़ाकर सलामी भी दी थी. वायरल वीडियो में राजकुमार यह कहता दिखाई दिया था कि वह अतीक को शहीद का दर्जा दिलाएगा. वीडियो के वायरल होते ही पार्टी ने उसे 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.
भाई का जुनून आला दर्ज़े का है। पहले मीडिया वालों के सामने बयान दिया। अब तिरंगा लेकर अतीक की कब्र पर पहुंच गया।
— Manish Mishra (@mmanishmishra) April 19, 2023
कांग्रेस ने फ़ज़ीहत होती देख इसे पार्टी से निकाल दिया।
इस पर तिरंगे के अपमान का मुक़दमा होना चाहिए@DM_PRAYAGRAJ @ADGZonPrayagraj @igrangealld @prayagraj_pol @Uppolice https://t.co/BPxFhlFw5Z pic.twitter.com/imHHAnE6g9
घटना सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रयागराज के पार्षद के प्रत्याशी के खिलाफ प्रयागराज पुलिस FIR दर्ज कर ली थी. पुलिस ने राजकुमार को अपनी कस्टडी में ले लिया था. राजकुमार ने अतीक और अशरफ की कब्र पर जाकर तिरंगा झंडा रखा और दोनों को अमर बताया था.
बता दें कि 15 अप्रैल को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार किया था. 16 अप्रैल को अतीक-अशरफ को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन किया गया था.
बता दें, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन हो गया है. उधर, तीनों हत्यारोपियों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, पुलिस गुड्डू बमबाज और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश भी तेज कर दी है. गुड्डू बमबाज वही शख्स है, जिसने उमेश पाल की हत्या के दौरान बम से हमला किया था.
अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने 40 सीसीटीवी फुटेज जमा किए हैं, जिसमें तीनों शूटरों के एक-एक मूवमेंट की जानकारी मिलने की उम्मीद है. ये फुटेज प्रयागराज जंक्शन से कॉल्विन अस्पताल के बीच के हैं. अतीक के तीनों हमलावर अब पुलिस कस्टडी में हैं, जिनसे पूछताछ हो रही है.
ऐसे में उनके हैंडलर का नाम सामने आ सकता है.इसके अलावा पुलिस गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता को ढूंढने में लगी है. गु़ड्डू मुस्लिम के घर पर नोटिस लगा दिया गया है और अवैध संपत्ति को जमींदोज करने की चेतावनी दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि शाइस्ता परवीन लगातार अपनी लोकेशन और फोन बदल रही है.