Toran Kumar reporter.11.4.2023/✍️
आईपीएल 2023 के 15वें मैच में आज यानी के सोमवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ ने टॉस जीतने के बाद बैंगलोर के बल्लेबाजी के लिए बुलाया है.
मैदान पर आते ही विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आग उगलने लगा. कोहली ने इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने मार्क वुड (Mark Wood) की गोली की रफ्तार से आई गेंद पर ऐसा गगनचुंबी छक्का लगाया कि हर कोई हैरान रह गया. किंग कोहली का यह छक्का अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कोहली पारी की शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए. पावरप्ले का आखिरी ओवर मार्क वुड करने आए. वुड ने तीसरी गेंद 148.9 Kmph की स्पीड से फेंकी और कोहली ने इसे लॉन्ग ऑन के ऊपर और मिडविकेट के ऊपर से छक्के से भेज दिया. इससे पहले दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका भी जड़ा था. लेकिन वुड की तीसरी गेंद की रफ्तार का कोहली पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने शानदार छक्का जड़ दिया.
मैच की बात करें तो बैंगलोर की टीम ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की. विराट ने आईपीएल 2023 में अपनी दूसरी फिफ्टी जड़ी. कोहली ने 35 गेंदों पर चार चौके और तीन छ्क्के की मदद से इस सीजन की अपनी दूसरी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवि बिश्नोई की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
Virat Kohli 🆚 Mark Wood
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
That was ONE intriguing battle 🍿
WATCH 🎥🔽 #TATAIPL | #RCBvLSGhttps://t.co/q4l6zUoU0J
इसके साथ ही कोहली ने अब मौजूदा समय में आईपीएल में खेल रही सभी टीमों के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. वह अब ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. किंग कोहली की आईपीएल 2023 में तीन पारियों में यह दूसरी फिफ्टी है. कोहली के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा समय में आईपीएल में खेल रही सभी टीमों के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं.
कोहली बैंगलोर के 96 रन के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 44 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए और 61 रन का शानदार पारी खेली.