Tarun Kumar reporter.27.3.2023/✍️
पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के अहमदाबाद से लेकर आ रही है. अतीक का काफिला झांसी पहुंच चुका है. वहां थोड़ी देर रुकने के बाद पुलिस की गाड़ी अतीक को लेकर प्रयागराज आ रही है. अतीक को 28 मार्च को एक अदालत में पेश किया जाएगा. इस दौरान कोर्ट उमेश पाल अपहरण कांड में मंगलवार को 16 साल बाद फैसला सुना सकती है. मामले में अतीक और उसके भाई अशरफ समेत दस आरोपी हैं. बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाही बदलने के लिए साल 2006 में उमेश पाल का अपहरण हुआ था. आरोप है कि तीन दिनों तक बंधक बनाकर माफिया अतीक और उसके गुर्गों ने उमेश पाल की पिटाई की थी. राज्य में अतीक के रसूख के चलते मामला दर्ज नहीं हुआ था. साल 2007 में बीएसपी सरकार बनने के बाद माफिया अतीक, अशरफ समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.
#WATCH | Uttar Pradesh: The Prayagraj Police van, which is carrying mafia-turned-politician Atiq Ahmed to Prayagraj Jail from Sabarmati Jail, arrives at Jhansi Police Lines.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
As per a UP Court's order, the verdict in a kidnapping case will be pronounced on March 28. All accused… pic.twitter.com/YHSNh8lROT
2016 में उमेश पाल की इस मामले में गवाही हुई थी. 17 मार्च 2023 को मामले में प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई. माफिया अतीक, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, आबिद प्रधान, खान सौलत हनीफ, फरहान, आशिक उर्फ मल्ली, इशरार, जावेद उर्फ बज्जू, एजाज अख्तर, दिनेश पासी के खिलाफ ट्रायल चल रहा है. चौबीस फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
संवाददाता ने बताया कि माफिया अतीक अहमद गिरोह के मददगार के तौर चिन्हित प्रयागराज में तैनात एक दरोगा समेत 17 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों की धूमनगंज, पूरामुफ्ती, खुल्दाबाद और करैली थानों में तैनाती थी. दरोगा मेराज खान को मुरादाबाद पीटीसी भेजा गया है.उर्दू अनुवादक मुनव्वर खान को हाथरस भेजा गया. सिपाही मोहम्मद आमिर खान गोंडा, मेराज खान को जालौन, मोहम्मद आकिब रजा खान को सीतापुर, अरशद खान का आगरा ट्रांसफर किया गया है.हेड कांस्टेबल जावेद खान को हरदोई, तौफीक खान को औरैया, सरफराज खान को फतेहगढ़, सिराज अहमद खान को एटा, अफरोज खान को इटावा, अफरोज खान द्वितीय को हमीरपुर, नौशाद को बलरामपुर, मोहम्मद बाबर खान को अमरोहा, मोहम्मद शाहिद खान को बागपत, इरशाद अहमद सिद्दीकी को बुलंदशहर, मोहम्मद शाह आलम को पीलीभीत ट्रांसफर किया गया है. सभी के स्थानांतरण को प्रशानिक आधार पर बताया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम रविवार सुबह साबरमती जेल पहुंची और कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शाम करीब छह बजे एक पुलिस वैन में अहमद को लेकर निकल गई. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं अतीक अहमद ने अपनी जान को खतरा जताया है