राजस्थान से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई भूकंप की तीव्रता

Toran Kumar reporter.26.3.2023/✍️

Earthquake News: राजस्थान से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किए गए. वहीं, अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप की तीव्रता ज्यादा न होने की वजह से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज आधी रात 2 बजकर 16 मिनट पर बीकानेर में भूकंप के झटके लगे. इसकी गहराई जमीन के आठ किमी अंदर थी. वहीं, अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में आधी रात एक बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी गहराई जमीन से 76 किमी अंदर थी.

बता दें कि पिछले दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप आ रहे हैं. अभी हाल में ही छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10.28 बजे सूरजपुर जिले के भटगांव कस्बे और आसपास के क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई. भूकंप का केंद्र भू सतह से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था. अधिकारियों ने बताया कि इस श्रेणी के भूकंप से आंशिक क्षति का अंदेशा रहता है जो कच्चे ढांचों को नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि क्षेत्र से अभी तक किसी क्षति की जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके करीब छह सेकेंड तक महसूस किए गए. भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए थे.

वहीं, मध्यप्रदेश में ग्वालियर और इसके आसपास शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर चार तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के हल्के झटके सुबह 10.31 बजे आए. भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था . भूकंप की गहराई पृथ्वी की सतह से 10 किलीमीटर नीचे थी.

Leave a Reply