उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला शूटर एनकाउंटर में ढेर, गोलीबारी में एक सिपाही भी घायल video

Toran Kumar reporter.6.3.2023/✍️

उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस ने शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया है. आरोपी विजय उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मारा गया. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी. धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने उस्मान के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि तड़के करीब पांच-साढ़े पांच बजे कौंधियारा थाना क्षेत्र में विजय उर्फ उस्मान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उन्होंने बताया कि उस्मान उमेश पाल और अन्य दो पुलिसकर्मियों को गोली मारने की घटना में शामिल था और उमेश पर पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी.

स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के डॉ. बद्री विशाल सिंह ने बताया कि उस्मान को जब लाया गया था तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. हमने उसका ECG और अन्य जांच कराकर हमने उसे मृत घोषित किया और उसके शरीर को शव गृह भेजा.उसको गोली लगी थी. इससे पहले 27 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज धूमनगंज थाना क्षेत्र में नेहरू पार्क के जंगल में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था. इस मुठभेड़ में धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य घायल हो गए थे.

बता दें कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसकी मदद से ज्यादातर शूटर की पहचान हो गई है.उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना के अगले दिन धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

एटीएफ की टीम नेपाल रवाना

इसी अपार्टमेंट के एक फ्लैट पर अतीक अहमद का बेटा असद रह रहा था. एक प्रॉपर्टी डीलर को भी यूपी एसटीएफ ने ट्रेस किया है. यूपी एसटीएफ की एक टीम सुबह 5:30 बजे नेपाल रवाना कर दी गई है. गुड्डू मुस्लिम और असद की एक साथ लोकेशन नेपाल में मिली है.

उमेश पाल राजू पाल मर्डर केस के गवाह थे. राजू की हत्या में अतीक भी आरोपी है. उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक के दो बेटों को गिरफ्तार कर चुकी है. जांच में आरोपियों के संबंध अंडरवर्ल्ड से सामने आए हैं. छोटा राजन गिरोह के कई बदमाश पुलिस के रडार पर हैं.

Leave a Reply