उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभाग की तरफ से लगाए गए एक पिंजरे में एक शख्स ही फंस गया. हालांकि यह लालच की वजह से पिंजरे में फंसा. न्यूज एजेंसी ANI की तरफ से जारी वीडियो में एक शख्स को पिंजरे में फंसा देखा जा सकता है. मामला बुलंदशहर के बसेंदुआ (Basendua village) गांव का है. वन विभाग ने बताया कि वह व्यक्ति तेंदुए को फंसाने के लिए रखे गए मुर्गे को लेने के लिए पिंजरे में घुसा था.
वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया था पिंजरा….मुर्गे के लालच में फंस गया ग्रामीण, देखिये वीडियो pic.twitter.com/4CNDhPtzby
— Rkhulasa (@RkhulasaC) February 25, 2023
वन विभाग के अधिकारी राधेश्याम ने बताया, ‘हमें एक तेंदुए के बारे में सूचना मिली थी. हमने अपनी टीम के साथ खेतों में छानबीन की लेकिन जब तेंदुआ नहीं मिला तो हमने पिंजरा लगाया. पिंजरे में एक मुर्गा था और जब एक व्यक्ति ने मुर्गे को पकड़ा तो पिंजरा बंद हो गया. हमने तुरंत उसे पिंजरे से निकाला.
गांवों और शहरों में तेंदुओं का आना आम बात है. हाल ही में एक घटना में एक तेंदुआ यूपी के गाजियाबाद में एक अदालत परिसर में घुस गया था. तेंदुए ने कोर्ट परिसर में कई लोगों को घायल भी कर दिया था. हालांकि बाद में तेंदुए को पकड़ लिया गया था. वहीं, ग्रेटर नोएडा के कई सोसायटी में भी आए दिन तेंदुआ देखने की बातें कही जाती हैं.