पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से मोबाईल नम्बरों के अज्ञात धारकों द्वारा बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो (चाईल्ड पोर्नोग्राफी) अपलोड कर प्रसारित करने के प्रकरण जांच हेतु एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट रायपुर को प्राप्त हुए थे तथा प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोेदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा को चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करते हुए मोबाईल नम्बरोें के अज्ञात धारकांे की पतासाजी कर गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत सायबर विंग द्वारा चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरणों में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित किया गया तथा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं संबंधित थानों की संयुक्त टीमों द्वारा रायपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से प्रकरणों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित थानों में कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है:-
01. थाना गुढ़ियारी के अपराध क्रमांक 43/23 धारा 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी अभिषेक अंदानी पिता सुरेश अंदानी उम्र 20 साल निवासी गली नंबर 04 फाफाडीह थाना गंज रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
02. थाना कबीर नगर के अपराध क्रमांक 29/23 धारा 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट 13, 14, 15 पाॅक्सो एक्ट एक्ट के प्रकरण में आरोपी श्रीनिवास पटेल पिता मंगल प्रसाद पटेल उम्र 58 साल पता एम आई जी 406 फेस 02 कम्यूनिटी हाॅल के पास थाना कबीर नगर रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
03. थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 46/23 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी हर्ष मिश्रा पिता संतोष मिश्रा उम्र 23 निवासी जमराव बाड़ा ब्राम्हणपारा थाना आजाद चैक रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
04. थाना मंदिर हसौद के अपराध क्रमांक 53/23 धारा 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी हितेश चैधरी पिता बंशीधर चैधरी उम्र 24 साल निवासी रिम्स हाॅस्पिटल गोढ़ी थाना मंदिर हसौद रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
05. थाना पुरानी बस्ती के अपराध क्रमांक 58/23 धारा 67, 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट एवं 15 पाॅक्सो एक्ट े एक्ट के प्रकरण में आरोपी देवेश कुमार वर्मा पिता रोशन लाल वर्मा उम्र 39 साल निवासी मकान नंबर 84 राधास्वामी नगर थाना पुरानी बस्ती रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
06. थाना पुरानी बस्ती के अपराध क्रमांक 59/23 धारा 67, 67(ए), 67(बी) आई.टी. एक्ट एवं 15 पाॅक्सो एक्ट एक्ट के प्रकरण में आरोपी मनीष चैबे पिता रूकमणी चैबे उम्र 48 साल निवासी मकान नंबर 61/355 लीली चैक थाना पुरानी बस्ती रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
07. थाना तिल्दा नेवरा के अपराध क्रमांक 31/23 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी भवानी लाल जायसवाल पिता सुरेश कुमार जायसवाल उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 गोर्वधन नगर नेवरा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
08. थाना तिल्दा नेवरा के अपराध क्रमांक 33/23 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी वीरू सिंगारे पिता रतन लाल सिंगारे उम्र 18 साल निवासी ग्राम टण्डवा दैहानपारा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
09. थाना तिल्दा नेवरा के अपराध क्रमांक 34/23 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी अंशु प्रभात वर्मा पिता कृष्ण कुमार वर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम तुलसी बिजली आॅफिस के पास थाना तिल्दा नेवरा रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
10. थाना देवेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 11/23 धारा 67, 67(ए) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में आरोपी गुलशन सोनकर पिता केदारनाथ सोनकर उम्र 30 साल निवासी हनुमान वाटिका के पास भाठागांव थाना पुरानी बस्ती रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
11. थाना डी.डी. नगर के अपराध क्रमांक 60/23 धारा 67, 67(ए) आई.टी. एक्ट 14 पाॅक्सो एक्ट के प्रकरण में आरोपी संजय साहू पिता शंकर साहू उम्र 19 साल निवासी खदान बस्ती डंगनिया थाना डी.डी.नगर रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
12. थाना डी.डी. नगर के अपराध क्रमांक 59/23 धारा 67, 67(ए) आई.टी. एक्ट 14 पाॅक्सो एक्ट के प्रकरण में आरोपी ईरफान चैहान पिता मोह0 शाकीर चैहान निवासी ईदगाह भाठा थाना आजाद चैक रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
13. थाना खम्हारडीह के अपराध क्रमांक 39/23 धारा 67, 67(ए) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
14. थाना खम्हारडीह के अपराध क्रमांक 40/23 धारा 67, 67(ए) आई.टी. एक्ट के प्रकरण में विधि के साथ संघर्षरत एक बालिका को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन व सिम जप्त कर कार्यवाही किया गया।
पुलिस मुख्यालय द्वारा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को बच्चों व महिलाओं से संबंधित अश्लील विडियो प्रसारित करने वालों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।