बिहार के सीवान जिले का एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला शोरूम में जूता चुराते नजर आ रही है. वीडियो सीवान शहर के बबुनिया मोड़ स्थित बाटा शोरूम का है.
महिला दिनदहाड़े कैमरे के सामने जूते चोरी कर ले गई. महिला को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि ये चोरी की नीयत से दुकान में पहुंची थी.
शोरूम में चोरी करने पहुंची महिला ने करीब 15 मिनट तक अलग-अलग सैंडल और जूते को देखा. वह मौका तलाशती रही. फिर सेल्समैन को चकमा देकर उसने एक जोड़ी जूते अपनी साड़ी में छुपा लिया. इसके बाद वह फरार हो गई.
बिहार: सीवान में जूता चोरी करते हुए दिखी महिला, साड़ी के पल्लू में छुपाकर ले गई घर, देखिए CCTV वीडियो #Bihar #Viralvideo pic.twitter.com/UgR7jX8pxU
— Shubham Rai (@shubhamrai80) January 13, 2023