पश्चिम बंगाल के बर्दवान के कटवा में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलट गई. रविवार शाम बस बर्दवान कस्बे की ओर जा रही थी. हादसे के वक्त बस में कई यात्री सवार थे. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है. साथ ही इस हादसे में कई अन्य लोगों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. जानकारी के मुताबिक इस बस दुर्घटना में एक की मौत और करीब 40 घायल हुए हैं. घायलों को कटवा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है. बता दें कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी. हादसे के समय छत पर भी कुछ यात्री बैठे थे.
एक ही दिन में बस में हादसे का दूसरा मामला
बंगाल के बर्धमान ज़िले में भयानक बस हादसा सीसीटीवी में हुआ क़ैद। 1 यात्री की मौत और 40 यात्री घायल। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। pic.twitter.com/cWnOYiXXA1
— Anupam Mishra (@Anupammishra777) January 8, 2023
इससे पहले तेलंगाना के हैदराबाद में भी बस में दुर्घटना का मामला सामने आया था. दरअसल स्लीपर बस में अचानक से आग लग गई थी. घटना रविवार सुबह कुकटपल्ली के पास जेएनटीयू में हुई. जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर हैदराबाद से गोवा जा रही थी. तभी बीच रास्ते में बस के इंजन में आग लग गई. इससे पहले ही आग पूरी बस में फैलती, सभी यात्री बस से समय रहते उतर गए. जल्द ही पूरी बस आग की चपेट में आ गई. तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
हादसे में बची सभी की जान
जानकारी के मुताबिक, आगजनी की घटना के बाद काफी देर तक जेएनटीयू में ट्रैफिक जाम लगा रहा. बस में कुल 6 यात्री सवार थे. उनकी जान हादसे में बाल-बाल बची.