छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाले 5 युवक गिरफ्तार, देखें,VIDEO

बिलासपुर। इंस्टाग्राम पर रील बनाने हाथ में लोहे का सरिया, बत्ता और लकड़ी का डंडा लेकर वीडियो बनाया. वीडियो को प्रभावी बनाने बैक ग्राउंड साउंड का भी इस्तेमाल किया. यूं कहें कि गुंडागर्दी स्टाइल में वीडियो को बनाया गया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर सरकंडा पुलिस ने संज्ञान लिया. सरकंडा पुलिस ने वीडियो बनाने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है

सोशल मीडिया के माध्यम से सरकंडा पुलिस को जानकारी मिली. कुछ युवक इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के नियत से हाथ में लोहे का सरिया, बत्ता और लकड़ी का डंडा ले कर चलते हुए वीडियो बनाए हैं. साथ ही वीडियो को प्रभावी बनाने के लिए बैक ग्राउंड साउंड का भी इस्तेमाल किए हैं. वायरल वीडियो में किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई है, लेकिन इस प्रकार से वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. सरकंडा पुलिस ने वायरल वीडियो संज्ञान में आने के 2 घंटे के भीतर ही सभी युवकों को थाने लाकर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई.

Leave a Reply