सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी महिला को बेरहमी से पीटता हुआ नजर आया है. बताया गया कि वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर का है, जिसमें पुलिस अधिकारी हवालात में एक महिला को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा गया है कि महिला कथित तौर पर लॉकअप में बंद है जिसे अंदर से बंद किया गया है. इसमें अधिकारी महिला संग बुरी तरह मारपीट कर रहा है. पुलिस अधिकारी कभी उसकी गर्दन पकड़ता है तो कभी उसका हाथ खींचता है.
सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 25, 2022
पूरी घटना पीड़ित महिला के परिजनों ने कैमरे में कैद कर ली. इसमें परिजन बुरी तरह रोते हुए चिल्ला रहे हैं. दो मिनट से अधिक लंबे इस फुटेज में महिला मदद के लिए भीख मांगती और दर्द से चिल्लाती दिख रही है, जबकि पुलिस अधिकारी उसको बेरहमी से पीट रहा है. पुलिस अधिकारी स्पष्ट रूप से समझ रहा है ये सब रिकॉर्ड किया जा रहा है और वह यह कहते हुए अपना बचाव करने की कोशिश करता है, ‘आप लोग पुलिस के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं, आप जो भी कर रहे हैं वह गलत है.’ वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. पार्टी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘कानपुर पुलिस की एक और शर्मनाक करतूत! ककवन थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर युवती से कर रहा अभद्रता, जान से मारने का कर रहा प्रयास. रोजाना योगी सरकार की पुलिस की बर्बरता की घटनाएं आ रही सामने, मुख्यमंत्री मौन. मामले की हो जांच, आरोपी पुलिसकर्मी पर हो कार्रवाई.
सपा ने साझा किया घटना का वीडियो
कानपुर पुलिस की एक और शर्मनाक करतूत!
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 25, 2022
ककवन थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर युवती से कर रहा अभद्रता, जान से मारने का कर रहा प्रयास।
रोज़ाना योगी सरकार की पुलिस की बर्बरता की घटनाएं आ रही सामने, मुख्यमंत्री मौन।
मामले की हो जांच, आरोपी पुलिसकर्मी पर हो कार्रवाई! @Uppolice pic.twitter.com/K4BItsuERL
वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर ने घटना पर संज्ञान लिया और मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि ककवन क्षेत्रान्तर्गत SI द्वारा एक महिला के साथ दुर्व्यवहार प्रकरण में #पुलिस_आयुक्त द्वारा तुरन्त DCP West,Ad.DCP West, व Ad.DCP South को जांच हेतु घटनास्थल पर भेजकर सभी तथ्यो को समझा, जाँचा व परीक्षण किया गया. पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है जिससे कि ऐसी घटना पुनः ना हो.