उत्तरी सिक्किम में शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के 16 जवानों की जान चली गई. यह हादसा उत्तरी सिक्किम (North Sikkim) के जेमा (Zema) में हुआ. सेना के जवान ट्रकों के काफिले के साथ चत्तेन से थांगू जा रहे थे, जब जेमा के पास यह हादसा हुआ. काफिले का एक ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. इंडियन आर्मी की तरफ से यह जानकारी दी गई है
The ill-fated vehicle was part of a 3-vehicle convoy that had moved from Chatten in the morning towards Thangu. Enroute at Zema,truck skidded down a steep slope while negotiating a sharp turn.A rescue mission was immediately launched & 4 injured soldiers air evacuated:Indian Army
— ANI (@ANI) December 23, 2022
दुर्घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. चार घायल जवानों को एयर एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. दुर्भाग्य से तीन जूनियर कमिशन ऑफिसर (JSO) और 13 जवानों की हादसे में जान चली गई. दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना इन जवानों के परिवारों के साथ है.
Deeply pained by the loss of lives of the Indian Army personnel due to a road accident in North Sikkim.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 23, 2022
The nation is deeply grateful for their service and commitment. My condolences to the bereaved families. Praying for the speedy recovery of those who are injured.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. राजनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘देश इन जवानों की सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हमेशा आभारी रहेगा. मेरी संवेदनाएं जवानों के परिवारों के साथ है. हादसे में जो जवान घायल हो गये उनकी शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं.’
इससे पहले भी साल 2021 में इसी तरह के दो बड़े सड़क हादसों में सेना के 7 जवानों की जान चली गई थी. 30 जून 2021 को भारत-चीन सीमा के नाथुला दर्रे (Nathula Pass) के पास जवाहर लाल नेहरू पर भीषण सड़क हादसे में चार जवानों की जान चली गई थी. उसके एक ही दिन बाद दूसरा हादसा हुआ, जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई.