दुर्ग.महादेव आईडी के नाम पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को भिलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि तीनों आरोपी सेक्टर-1 के गार्डन में बैठकर सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप, 1 टेबलेट, 5 मोबाईल फोन, 3 एटीएम व 1 चेकबुक जब्त किया है।
पूर्व में आरोपी द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला में सक्रिय होकर खिलाया गया था ऑनलाईन सट्टा।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गार्डन के एक किनारे में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर पूछताछ किए, तो आरोपियों ने अपना नाम निखिल मिश्रा 19 वर्ष हाउसींग बोर्ड जामुल, विवेक शास्त्री 21 वर्ष सुन्दर विहार कालोनी जामुल व अमित सिंह 27 वर्ष निवासी वैषाली नगर दुर्ग का होना बताया गया। निखिल मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश के घनोटी जिला शिमला में गया,
https://fb.watch/hl5dIzm5aw/
जहॉ पर होटल को प्रतिमाह 2.50 लाख रूपये की दर से किराये में लेकर अपने अन्य साथियो के साथ महादेव आईडी के नाम से ऑनलाईन सट्टा का काम चलाया गया। महादेव आईडी के 1 ब्रांच में कुल 6 पैनल(साईट) चलाया जाता है, ब्रांच को कुल 4 व्यक्तियों के द्वारा चलाया जा रहा था। विगत 1 माह में ऑनलाईन सट्टा के नाम पर कुल 30 लाख रूपये का टर्नआंेव्हर किया गया था। काम में नुकसान होने के कारण शिमला से वापस भिलाई आ गयें। अमित के द्वारा महादेव आईडी को खरीदने के लिए नागपुर के किसी एक व्यकित से 6 लाख रूपये में बातचीत हुई।
आईडी लेनदेन का बातचीत अमित एवं विवेक के साथ मिलकर किया गया था। वर्तमान में महादेव आईडी ऑनलाईन सट्टा नामक जुआ खिलवा कर अवैध रूप से धन अर्जित करने के संबध में मेमोरेण्डम कथन दियें। आरोपी के बैंक खाता में हुए सभी ट्रांजेक्शन के संबध में संबधित बैंक को पत्राचार किया गया है। उक्त आई.डी. के संबध में सायबर सेल भिलाई को जानकारी के लिए पत्राचार किया गया है। उक्त मामला महादेव आई.डी. से संबधित होने से घटना में उपयोग किये गये 2 नग लैपटॉप, 1 नग टेबलेट, 5 नग मोबाईल, 2 नग एटीएम कार्ड, 1 चेकबुक को आरोपियों के कब्जे से जब्त किया है।
सट्टा खिलाने में उपयोग किये जाने वाले 02 लैपटॉप, 01 टेबलेट, 05 मोबाईल फोन, 03 एटीएम, 01 चेकबुक को किया गया जप्त।