बिहार में दो कुख्यात बदमाशों के बीच गैंगवार, 5 लोगों के मारे जाने की खबर; कई घायल

बिहार के कटिहार जिले में शुक्रवार को दो कुख्यात गिरोहों के बीच हुए गैंगवार में कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. पीकू यादव और मोहना ठाकुर का गिरोह झारखंड के कटिहार और साहेबगंज जिले में सक्रिय है. क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर वह कई बार आपस में भिड़ चुके हैं. बरारी थाने के मोहना चांदपुर गांव में दोनों गिरोहों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई, जब पीकू यादव गिरोह के कम से कम 40 हथियारबंद लोगों ने मोहना ठाकुर गिरोह के 10 लोगों को रोका और उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. मोहना ठाकुर गिरोह के सदस्यों ने मौके से बकिया गांव की ओर भागने की कोशिश भी की.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि झड़प के बाद एक शव बरामद कर लिया गया है. हालांकि, ग्रामीणों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गैंगवार में कम से कम पांच लोग मारे गए जिनके शव अभी तक बरामद नहीं किए गए हैं. मृतक कथित तौर पर मोहना ठाकुर गिरोह से जुड़े थे. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में कई लोगों को गोली भी लगी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया है कि कितने लोग घायल हुए हैं.

वहीं, वैशाली जिले से रेड करने समस्तीपुर पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया और पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल का ak-47 राइफल और 2 मोबाइल छीन बदमाश फरार हो गए. मामला मुफ़्फ़ासिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा की है.बताया जा रहा है कि वैशाली की डीआईयू टीम सादे लिबास में बिना नंबर प्लेट की दो स्कॉर्पियो गाड़ी से गुप्त सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक पहुंची थी. सिविल ड्रेस में रेड करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने अपराधी होने का हल्ला कर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिस टीम में शामिल 2 कॉस्टेबल जख्मी हो गए.

Leave a Reply