अमेरिका में बड़ा हादसा, बिजली लाइनों से टकराया हवाई जहाज, 90 हजार से ज्यादा घरों में छाया अंधेरा

अमेरिका के मॉन्टगोमरी काउंटी में एक हवाई जहाज बिजली लाइनों से टकरा गया. इससे पूरे मॉन्टगोमरी काउंटी शहर में बिजली गुल हो गई. 90 हजार से ज्यादा लोग बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं. वाशिंगटन पोस्ट ने स्थानीय अधिकारियों के हवाला बताया कि रविवार रात अमेरिकी राज्य मैरीलैंड में मॉन्टगोमरी काउंटी की बिजली लाइनों में एक छोटा विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

स्थानीय पुलिस के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुआ विमान छोटा था. यह विमान रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड के क्षेत्र में स्थित बिजली की लाइनों से जा टकराया. इससे काउंटी के कुछ हिस्सों में बिजली चली गई. बताया जाता रहा है कि इससे व्यवसायिक संस्थानों और आम लोगों पर भी असर पड़ा. करीब 90 हजार घरों में बिजली या नहीं आ रही है या फिर बहुत मामूली सप्लाई की जा रही है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, इलाके में बारिश हो रही थी. मौसम खराब होने की वजह से यह हादसा हुआ. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आयी है.

बताया जा रहा है कि बिजली लाइन करीब 10 मंजिला ऊंची थी. खराब मौसम की वजह से विमान उससे टकरा गया. हादसे के दौरान विमान में कितने लोग सवार थे इसकी सूचना नहीं मिल पायी है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बिजली बहाल करने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है.

Leave a Reply