मुंबई के मानखुर्द रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर मंगलवार की दोपहर को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया, जिसमें ट्रेन से गिरी एक महिला और उसके बच्चों की जान चली जाती, लेकिन आरपीएफ के जवानों की जांबाजी ने महिला और उसके बच्चे की जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महिला और उसका बच्चा मौत के मुंह में जाने से बच जाते हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि महिला अपने बच्चे के साथ आती है. भीड़ और धक्का-मुक्की के बीच महिला का संतुलन बिगड़ जाता है. तभी ट्रेन चल पड़ती है और महिला के हाथ से बच्चा गिर जाता है. अचानक वहीं तैनात आरपीएफ अपराध शाखा के जवान अक्षय सोये ने बच्चे को कूदकर चलती ट्रेन से गिरने से बचा लिया. इस दौरान वह भी ट्रेन के नीचे आते-आते बचे. इस जांबाजी का वीडियो देख आप भी सकते में आ जाएंगे.
#WATCH | Mumbai: Two jawans of the Crime Wing of RPF (Railway Protection Force) saved the lives of a woman and her child who fell off a moving local train due to the jostling of passengers after they boarded it at Mankhurd Railway Station.
— ANI (@ANI) November 2, 2022
(Source: RPF) pic.twitter.com/rHKyxhXYXT
आरपीएफ जवान अक्षय सोये की जाबांजी देख आप भी सोचेंगे कि बचाने वाला हमेशा बड़ा होता है. ईश्व का दूत बनकर सोये ने अपनी जान को दांव पर लगाकर बच्चे को बचा लिया. उनकी थोड़ी सी भी चूक से उनकी और बच्चे की जान जा सकती थी. ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं, दूसरे जवान ने महिला की जान बचा ली. ऐसे मां और बच्चे दोनों की जान बच गई. इस हैरतअंगेज वीडियो को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.