मध्य प्रदेश के 10 जिलों में अलर्ट, छत्तीसगढ़ में मौसम बिगड़ने की आशंका

रायपुर/भोपाल: देश में जल्द ही ठिठुरन वाली ठंड दस्तक देने वाली है. कई हिस्सो में गुलाबी ठंड का अहसास भी होने लगा है. इससे पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में नए वेदर सिस्टम एक्टिव के एक्टिव होने का असर दिख रहा है. मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में आज से लेकर एक-दो दिन में बारिश हो सकती है.

क्या है नया वेदर सिस्टम?
नया वेदर सिस्टम दक्षिण आंध्रप्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु, केरल के तट के साथ पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बन रहा है. इसका प्रभाव मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा और सिवनी के साथ ही छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है. एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ धीरे-धीरे बढ़ेगा. इस कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

MP के इन जिलों में अलर्ट
मध्य प्रदेश में अगले कुछ घंटों में 10 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. यहां 23 और 24 अक्टूबर के बाद ही टंड अपना असर दिखाएगी. इन जिलों में पूरे शहडोल संभाग के साथ बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बुरहानपुर शामिल हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनूपपुर, बालाघाट, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बुरहानपुर में बिजली गिरने के साथ बारिश की आशंका जताई है.

Leave a Reply