नई दिल्ली। कुत्ता एक ऐसा पालतू जानवर है जिसे पालना हर किसी को पसंद होता है। ज्यादातर घरों में आपको अलग-अलग ब्रीड के कुत्ते पाले हुए मिल जाएंगे। आज कल लोगों में ऐसे कुत्तों को भी पालने का चलन बढ़ रहा है जो कि स्वभाव में आक्रामक होते हैं। बीते कुछ समय में कई ऐसे मामले भी देखने को मिल चुके हैं जब पिटबुल (कुत्ते की एक नस्ल) द्वारा लोगों पर हमला किया गया। पालतू कुत्तों की वजह से न सिर्फ दूसरों लोगों पर हमले का खतरा बना रहता है बल्कि और भी कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती है। कुत्ते की वजह से आस-पड़ोस में कई बार झगड़े भी देखने को मिलते हैं।
गाजियाबाद में कुत्ते को शौच कराने को लेकर बवाल, महिला ने युवक को मारा थप्पड़, देखें Video pic.twitter.com/SN50zJFPsd
— Rkhulasa (@RkhulasaC) October 19, 2022
कुछ ऐसा ताजा मामला गाजियाबाद के हाई प्रोफाइल एरिये इंदिरापुरम में सामने आया है। जहां, एक महिला और उसकी बेटी कुत्ते को शौच के लिए बाहर घुमा रही थी। हालांकि जब पड़ोसी युवक ने महिला से कहा कि वो उनके घर के सामने कुत्ते को शौच न करवाए तो महिला और उस लड़की ने पड़ोसी पर चिल्लाना शुरू कर दिया। कुत्ते के शौच को लेकर हुआ ये बवाल इतना बढ़ गया कि कुत्ते को घुमाने लाई महिला ने उस व्यक्ति को काफी बुरा भला कहते हुए गालियां दी। जब युवक ने खुद का बचाव करने की कोशिश की तो उस महिला ने युवक को थप्पड़ भी मार दिया।