बिहार के बेतिया जिले के जोगापट्टी थाना इलाके में एक व्यक्ति ने घर में घुसकर 4 लोगों को गोली मार दी. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि गोली लगने से चारों लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से गोली मारने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया है. एसपी ने बताया कि गोलाघाट डुमरी अहिरौली गांव में एक परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
हत्या की वारदात को आरोपी ने क्यों अंजाम दिया इसकी जांच की जा रही है. मृतकों के रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी गई है. फिलहाल मामले की जांच हो रही है.
Bettiah, Bihar | In Jogapatti police station area, a person entered a house and shot 4 people. The accused was caught with the help of villagers, Further investigation underway: SP Upendra Nath Verma, SP (13.10) pic.twitter.com/OUxPHsgL5X
— ANI (@ANI) October 14, 2022