मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़ंकप, आधी रात में लैंड करवाई गई फ्लाइट, जांच जारी

दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मास्कों से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम रखे जाने की जानकारी दी गई. सूचना को गंभीरता से लेते हुए फ्लाइट को आधी रात करीब 3 बजकर 20 मिनट पर लैंड कराया गया. एहतियातन सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स को उतारा गया. फिलहाल आगे की जांच जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात फ्लाट नंबर SU 232 में बम की सूचना मिली. आनन फानन में फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे नंबर 29 पर उतारा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाइट में 386 यात्री थे

राहत की बात ये रही कि बम की सूचना अफवाह निकली. सघन जांच के बाद एजेंसियों ने माना कि फ्लाइट में कोई बम नहीं है. बम की सूचना मिलते ही सभी एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं थी. बम निरोधक दस्ता को एयरपोर्ट पर भेजा गया, एहतियातन रेस्क्यू टीमों को भी वहां तैनात कर दिया. फ्लाइट के लैंड होते ही सावधानीपूर्वक सभी य़ात्रियों और क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह से फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली हो. करीब एक हफ्ते पहले भी इसी तरह के मामले से जांच एजेंसियों को दो चार होना पड़ा था.

पहले भी मिल चुकी फ्लाइट में बम की सूचना

करीब 10 दिन पहले (3 अक्टूबर) को ईरान से चीन जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति मांगी गई थी. हालांकि, भारत की ओर से फ्लाइट को जयपुर में उतारने का विकल्प दिया गया था. लेकिन पायलटों ने इससे इनकार कर दिया था और करीब 45 मिनट तक भारतीय वायुसीमा में उड़ता रहा था. भारतीय वायुसेना की तरफ से सुखोई लड़ाकू विमान इसके पीछे लगा दिए गए थे. हालांकि राहत की बात ये रही कि जांच के दौरान इसमें कोई बम नहीं मिला था

Leave a Reply