हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा द्वारा कई दूसरी स्टूडेंट्स के ‘आपत्तिजनक’ वीडियो बनाए जाने की ‘अफवाह’ को लेकर पंजाब के मोहाली स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल शाम को मामले की जांच के आदेश दिए. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने एक छात्रा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश से 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसे उक्त छात्रा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. युवक को गिरफ्तार कर उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस मामले में 31 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कल शाम को फिर विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारी छात्रों में से कुछ ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर घटना को “दबाने” का आरोप लगाया. अधिकांश प्रदर्शनकारियों ने काले कपड़े पहन रखे थे और उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में “हमें न्याय चाहिए” जैसे नारे लगाए. DIG जीएस भुल्लर ने रविवार देर रात प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की और उन्हें यह कहते हुए शांत करने की कोशिश की कि दोषियों के खिलाफ कानून सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है. डीआईजी जीएस भुल्लर ने स्टूडेंट्स से कहा कि हम आपके पास आते रहेंगे, निहित विश्वास जरूरी है.
September 19th & 20th to be non-teaching days for students in #ChandigarhUniversity "due to some unavoidable reasons." pic.twitter.com/RdN7mTeI3i
— ANI (@ANI) September 18, 2022
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवती के मोबाइ से सिर्फ चार वीडियो मिले हैं जोकि उसी के हैं. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों की तरफ से किए जा रहे वीडियोज का मिलना अभी बाकी है.
रात भर हुए प्रदर्शन के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिये अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कैंपस पहुंचीं पंजाब की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरप्रीत देव ने कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपी छात्रा ने अपना एक वीडियो युवक के साथ साझा किया और किसी अन्य छात्रा का कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने भी उन खबरों को “झूठी व निराधार” बताकर खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कई छात्राओं के वीडियो बनाए गए और सोशल मीडिया पर साझा किए गए, कई छात्रों ने इस प्रकरण के बाद आत्महत्या का प्रयास किया.