पंजाब के मोहाली (Mohali) जिले में फेज-आठ स्थित दशहरा मैदान में कल शाम एक ऊंचा झूला टूट कर गिर (Spinning swing falls down) जाने से 2 बच्चों समेत 16 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मोहाली के फेज-छह में स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि वीकेंड होने के कारण मेले में भीड़ थी. यह घटना (Spinning swing falls down In Mohali Video) वीडियो में कैद हो गई.
झूला टूटने का VIDEO डरा देने वाला
Spinning swing falls down abruptly in Dushera grounds of Phase-8 in Mohali, Punjab. Over 16 injured, including children. Rushed to the hospital. This is unacceptable. Hope the owner of the swing is arrested. And who from Punjab Govt gave safety approvals? pic.twitter.com/e9bCUOuoLo
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 4, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो बच्चे भी घायल हुए हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि झूला इतनी तेज़ी से नीचे गिरा था कि इसमें लगी कई कुर्सियां भी टूट गई थी. हादसे के बाद भगदड़ मचने से भी चारों ओर दहशत का माहौल फैल गया. लोगों ने पुलिस और प्रशासन के प्रति नाराज़गी जताई है. घायलों को मोहाली के फेज-6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टर परमिंदर ने बताया कि 5 से 7 लोगों को भर्ती करवाया गया था जोकि अब ख़तरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि सारे मरीज 18 की उम्र से ऊपर हैं. कुछ को मामूली चोटों भी आई हैं.
मौके पर जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि मेले प्रबंधक की अनदेखी के कारण यह घटना घटित हुई है. मोहाली, DSP सिटी, एचएस बल ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि तार टूटने के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि ऑर्गनाइजर की नेगलिजेंस के कारण इतने लोग घायल हुए हैं. फिलहाल आयोजकों के पास हादसे को लेकर कोई जवाब नहीं है, जबकि पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है