Akshay Kumar Cuttputlli Ott Rights: 2022 में रिलीज़ हुई अक्षय की ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षा बंधन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना ऐसा रुप दिखाया कि खुद खिलाड़ी कुमार भी ये खुल नहीं समझ पाए. पिछले 8 महीनों में उनकी तीन बड़ी बजट कि बॉक्स ऑफिस पर आई और हर किसी ने अपने हिसाब का खराब प्रदर्शन किया है. ऐसे में अब एक बार फिर से अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, लेकिन इस बार वो पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी पर अपना दांव खेला है और इसमें उन्हें जमकर फायदा भी हुआ है.
दरअसल सिनेमाघरों के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ओटीटी का रुख कर रहे हैं और उनकी आने वाले फिल्म ‘कठपुतली’ ओटीटी पर आने को तैयार हैं. बता दें कि इसके पहले उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ इसके पहले भी ओटीटी पर आ चुकी है. खास बात ये है कि कठपुतली की रिलीज से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस फिल्म के राइट्स को खरीद लिया है. इसके लिए मेकर्स को भारी-भरकम डील ऑफर की गई थी. एक ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस फिल्म के राइट्स 125 करोड़ रुपए में खरीदे हैं.
डायरेक्ट ओटीटी रिलीज़ पाने वाली अक्षय के करियर की पहली फिल्म थी ‘लक्ष्मी’. वो फिल्म भी हॉटस्टार पर ही रिलीज़ हुई थी. खबरों के मुताबिक ‘लक्ष्मी’ 128 से 130 करोड़ रुपए में बिकी थी. इसके बाद वो अतरंगी रे लेकर आए . रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘कठपुतली’ को हिमाचल में कसौली जिले के परिदृश्य में फिल्माया गया है. इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट बैनर तले किया गया है. ‘कठपुतली’ को 2 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा.