राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल (NSA Ajit Doval) की सुरक्षा में चूक के बाद CISF के तीन कमांडो को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ-साथ VIP सेक्योरिटी यूनिट के दो अधिकारियों का ट्रांसफर भी किया गया है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में NSA अजित डोवाल के घर की सुरक्षा में लगी सेंध की वजह से यह कार्रवाई की गई है. एक अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी इसकी जानकारी दी. मालूम हो कि NSA अजित डोवाल को ‘Z Plus’ सुरश्रा मिली हुई है. उनकी सुरक्षा CISF की SSG ग्रुप करती है.
3 CISF commandos dismissed from service following security breach at residence of NSA Ajit Doval earlier this year: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2022
घटना 16 फरवरी की है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तरफ से की गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (Court Of Inquiry) के बाद यह दंडात्मक कार्रवाई की गई है. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में पांच अधिकारियों को अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है.
Three CISF commandos have been dismissed while one DIG and a commandant rank officer of the force transferred following security breach at residence of NSA Ajit Doval in February this year: Officials
— ANI (@ANI) August 17, 2022
अधिकारियों ने बताया कि विशेष सुरक्षा समूह (SSG) के तीन कमांडो को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही इस VVIP सुरक्षा इकाई के प्रमुख उप महानिरीक्षक (DIG) और कमांडेंट रैंक के एक वरिष्ठ कमांडेंट का तबादला कर दिया गया है. सुरक्षा में सेंध 16 फरवरी की सुबह करीब साढ़े सात बजे तब हुई जब बेंगलुरु के एक शख्स ने सेंट्रल दिल्ली में डोवाल के उच्च सुरक्षा वाले घर में अपनी कार घुसाने का प्रयास किया.
बर्खास्त किए गए तीनों कमांडो उस दिन सुरक्षा व्यवस्था के तहत NSA के आवास पर मौजूद थे. शख्स को आवास के बाहर रोका गया और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया था.