बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान

बच्चों पर कोई संकट आए तो एक मां क्या कर गुजरेगी इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. सोशल मीडिया पर भी इन दिनों ऐसी ही एक मां का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मां की फुर्ती को देखकर आप भी आंखें मलने पर मजबूर हो जाएंगे. पलक झपकाने जितनी तेजी से आगे बढ़कर इस मां ने अपने बेटे के जान बचा ली. फुर्ती के मामले में इस मां का मुकाबला था एक सांप से. सांप यूं भी दुनिया के सबसे फुर्तीले प्राणियों में से एक माना जाता है, लेकिन एक मां की तेजी के आगे सांप भी नाकाम साबित हुआ.

यहां देखें वीडियो

खतरे से अनजान मासूम

घर के दरवाजे के बाहर क्या खतरा मंडरा रहा है मासूम इस बात से अनजान था. मां के साथ-साथ मासूम भी तेजी से घर से बाहर निकलने के लिए आगे बढ़ रहा था. वहीं सीढ़ी के नजदीक खतरनाक सांप रेंग रहा था. आरवीसीजे के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो एक सांप सीढ़ी से सट कर रेंगता हुआ नजर आएगा. जमीन पर रेंगते हुए सांप की लंबाई का अंदाजा लगाना भी आसान है, लेकिन इस मासूम को नहीं पता था कि इसका अगला कदम उसे किसी मुश्किल की तरफ धकेल सकता है. वो तो अपनी मस्ती में आगे बढ़ रहा था. सीढ़ी से नीचे जैसे ही मासूम का पैर पड़ा. उससे बचते हुए गुस्साया सांप भी फन फैलाकर खड़ा हो गया.

मां ने दिखाई फुर्ती

बड़े से सांप को देखकर मां और बेटा दोनों डर गए. इसके बावजूद मां ने हिम्मत से काम लिया और ऐसी फुर्ती दिखाई कि फन फैलाया सांप भी अपने रास्ते जाने पर मजबूर हो गया. मां तेजी से सीढ़ी से नीचे उतरी. सांप के पास खड़े अपने बच्चे को गोदी में उठाया और उसे लेकर पीछे हो गई. इसके बाद सांप भी चुपचाप अपने रस्ते निकल गया. इस वीडियो के वायरल होन के बाद से लोग मां की हिम्मत और फुर्ती की तारीफ कर रहे हैं.

Leave a Reply