यूपी के मुख्यमंत्री योगाी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला सुनाया है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ाया जाएगा, उनके इस फैसले से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिलेगी. यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे. सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश में वैट की दर में बढ़ोतरी अथवा अन्य कोई नया कर नहीं लगाया है. आज पेट्रोल/डीजल पर सबसे कम वैट की दर उत्तर प्रदेश में है. निकट भविष्य में भी वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगा. इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश में जीएसटी की चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है.
व्यापारियों से मित्रवत व्यवहार करें, टैक्स चोरों को बख्शें नहीं
सीएम ने साफ कहा कि यूपी में पेटोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ेगा. सीएम ने कहा कि पिछले 6 महीने में यूपी में जीएसटी से चार लाख नए व्यापारी जोड़े गए हैं. अफसर व्यापारियों से मित्रवत व्यवहार करें, लेकिन टैक्स चोरी करने वालों से सख्ती से निपटें. सीएम ने अफसरों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1.50 लाख करोड़ राजस्व संग्रह का टारगेट दिया है. योगी ने कहा कि राजस्व की चोरी राष्ट्रीय क्षति है. अफसर छापेमारी की कार्यवाही से पहले पुख्ता जानकारी इकठ्ठा करें. रेकी करें. पूरी तैयारी करें. इंटेलिजेंस को और बेहतर करने की आवश्यकता है.
जीएसटी से व्यापारियों को जोड़ने के लिए कस्बों तक पहुंचें
सीएम योगी ने कहा कि वित्तीय वर्ष के लिए ₹1.50 लाख करोड़ के जीएसटी और वैट संग्रह लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति के लिए कोशिश की जाए. व्यापारियों को जीएसटी से जोड़ने के लिए छोटे कस्बों में गोष्ठियां आयोजित की जाएं. इसके अलावा, सीएम ने राज्य कर विभाग को निर्देश दिया कि फील्ड के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा की जाए. आगे से जोनवार टारगेट तय किया जाए और इसकी अब साप्ताहिक समीक्षा होगी. माह के अंत में खुद सीएम जोन वार की रिपोर्ट देखेंगे.