आवागमन के समस्या को लेकर ग्रामीणों ने भीम आर्मी से लगाई गुहार*
आजादी के 70 साल बाद भी ऐसा नौबत देखने को मिल रहा है

आवागमन के समस्या को लेकर ग्रामीणों ने भीम आर्मी से लगाई गुहार

आजादी के 70 साल बाद भी ऐसा नौबत देखने को मिल रहा है l

बिलाईगढ़ से दक्षिण में बसना हाईवे रोड से 2KM तथा बिलाईगढ़ से 8KM की दूरी में ग्राम पंचायत छुईहा तथा समीपस्थ ग्राम टेंगनाकछार है l जहां आज भी आवागमन के रास्ते बिल्कुल नही है सिर्फ एकमात्र चेक डेम को पार करके ग्रामीणों द्वारा गांव से आना-जाना करते है l बिलाईगढ़ को जिला बनवाने के लिए तैयार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अपनी- अपनी आवाज बुलन्द कर रहे है लेकिन बिलाईगढ़ के आस-पास अनेकों गांव ऐसे है जहां बरसात लगते ही आवागम के रास्ते पूर्ण रुप से बंद हो जाते है l आज भी वहां के लोग 19 वी शताब्दी या उससे पहले का जीवन काट रहे है l
आज भी छोटे – छोटे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ तथा
बुजुर्गों को आज भी वही दुख तकलीफों का सामना करना पढ़ रहा है ,


आज के 5G के जमाने में गर्भवती महिलाओं के कोंख से हो रहा है खिलवाड़ प्रसव कराने के लिए हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाते माताएं l
किसी व्यक्ति को शारीरिक तकलीफ हो तो एंबुलेंस के आने – जाने लिए किसी भी तरह का रास्ता नही है ,
आज भी बरसात के दिनों स्कूल शिक्षक पढ़ाने के लिए छुईहा, टेंगनाकछार आते है l
शिक्षक लोग नाले में जब बाढ़ की स्थिति होता है तब गांव तक नहीं पहुंच पाते जिससे गांव में स्कूल का छुट्टी करना पढ़ता है ,
स्कूली बच्चे उच्च शिक्षा लेने के लिए हायर सेकेण्डरी स्कूल धनसीर जाने के लिए खतरों से लड़ – कर जान की परवाह न करते हुए नाले को पार करते है ,
इन समस्याओं को छुईहा के भ्रष्ट पंचायत प्रमुख एवं क्षेत्रीय विधायक तमाम जिला प्रतिनिधि , तमाम बीडीसी सब का ध्यान अधूरा है,


शासन प्रशासन के पास कई बार ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत किए, आवेदन के देते तक आश्वासन देते है उसके बाद फिर चुप्पी साधकर भूल जाते है l
यह समस्या बहुत जटिल है जिससे ग्रामीणों में अक्रोस की भावना उत्पन्न है l
बहुजन समाज जो गांव में निवास करते है उनकी आवाज़ को, उनकी दुःख तकलीफो का समाधान करवाने तथा उनके हक अधिकार को दिलाने एवं भ्रष्ट सरकार के खिलाफ भीम आर्मी करेगी विरोध l उनकी समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को एवं अंधी सरकार की आंखे खोलेगी l
भीम आर्मी के नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के साथियों ने सुनी समस्या तथा जल्द से जल्द कलेक्टर को भीम आर्मी द्वारा ज्ञापन देकर समस्या का जल्द निवारण के लिए अवगत कराएगा l
भीम आर्मी के निम्न उपस्थित साथीगढ़
जिलाध्यक्ष आपुर बंजारे
6264941568
जिला महासचिव अमन अंबेडकर
बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कुलविंदर सिंह
जगमोहन ग्राम अध्यक्ष मुढ़पार
दिलहरण ग्राम उपाध्यक्ष मुढ़पार,

Leave a Reply