जमशेदपुरः शहर के गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित एक फ्लैट से महिला पुलिस कॉन्स्टेबल उसकी 10 वर्षीय बेटी और बुजुर्ग मां का शव बरामद हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में एसएसपी ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक की टीम जांच कर रही है.
तीन दिन से बंद था घर: बताया जा रहा है कि सविता रानी महतो एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित थीं, नक्सली वारदात में उसकी पति की मौत के बाद अनुकम्पा पर उन्हें नौकरी मिली थी. बीते मंगलवार से वो ड्यूटी पर नहीं जा रही थीं. वो अपनी बुजुर्ग मां और अपनी बेटी के साथ रहती थी. पिछले दो दिन से उनके घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था. घर पर ताला लगा होने से पड़ोस के लोगों को कुछ शक हुआ. गुरुवार को घर से भीषण बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घर का ताल तुड़वाया. घर में प्रवेश करते ही सबके होश उड़ गए, वहां तीन लाशें पड़ी हुई थी.
इस पूरे मामले में जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार (Jamshedpur SSP Prabhat Kumar) ने बताया कि लेडी कांस्टेबल सविता, उसकी मां और बेटी का शव कमरे में मिला है. शरीर पर प्रहार के निशान हैं. प्रथम दृष्ट्या यह हत्या का मामला लग रहा है. फोरेंसिक की टीम काम कर रही है खोजी कुत्ते का सहारा लिया जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.