रेलवे स्टेशन पर RPF जवान ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान, पलभर की देरी और हो जाती दुर्घटना, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के ललितपुर स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. यहां रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला को एक आरपीएफ के जवान ने फुर्ती दिखाते हुए मौत के मुंह से बचा लिया. अगर पलभर भी और देर होती तो तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो सकती थी. लेकिन सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के जवान ने तत्परता और सतर्कता दिखाते हुए महिला की जान बचा ली.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला रेलवे पटरी पार कर ट्रैक पर चढ़ने की कोशिश कर रही है. इस बीच प्लैटफॉर्म पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के जवान को सामने से आती ट्रेन दिखती है. वह एक पल भी गंवाए बगैर प्लैटफॉर्म पर लेटता है और तेजी से महिला को अपनी तरफ प्लैटफॉर्म पर खींच लेता है. आरपीएफकर्मी जैसे ही महिला को प्लैटफॉर्म पर खींचता है वैसे ही ट्रेन दनदनाती हुई वहां से निकल जाती है.

जान बचाने की यह पूरी प्रक्रिया केवल 5 सेकेंड के भीतर ही पूरी कर ली गई. अगर पल भर भी देरी होती तो शायद महिला की जान भी जा सकती थी. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है और आरपीएफ की तरफ से इसे ट्वीट किया गया है. आरपीएफ ने ट्वीट करते हुए लिखा हेड कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार दुबे ने अपनी जानपर खेलकर बुजुर्ग महिाल को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया. यह एक साहसिक कदम है.

Leave a Reply