अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में अभ्यर्थी आज सुबह से सड़कों पर उतर आए हैं. कई जिलों में सेना की नई भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ हुए उग्र हुए अभ्यर्थी, आगजनी रोड़े बाजी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर पुलिस पर भी जमकर रोड़े बाजी की गई है. भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. बिहार में परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे कई स्टूडेंट्स सरकार के इस फैसले से नाराज हैं. सड़कों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी गुस्सा देखा जा रहा है.
गया जिले में आज सुबह से छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. बक्सर में सेना बहाली में टीओडी हटाने को लेकर बक्सर में दूसरे दिन भी युवाओं का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला. शहर के किला मैदान से निकलकर सैकड़ों की संख्या में युवा प्रदर्शन करते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंच गए जहां उन्होंने रेलवे ट्रैक जाम कर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
बक्सर में युवाओं के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. युवाओं का साफ तौर पर आरोप है कि सेना बहाली में सरकार का यह फैसला पूरी तरह से गलत है जिसके कारण सेना में जाकर देश की सेवा करने वाले हम जैसे युवाओं का भविष्य अधर में दिखाई दे रहा है.
#WATCH | Bihar: A huge crowd gathers in protest in Nawada, against the recently announced #AgnipathRecruitmentScheme for armed forces. pic.twitter.com/Sjr40Hr0M5
— ANI (@ANI) June 16, 2022
मुंगेर में भी शॉट टर्म सैनिक योजना अग्निपथ के विरुद्ध अभियार्थी सड़कों पर उतर आए हैं. सड़कों पर टायर जलाकर और सड़क जाम कर जताया विरोध प्रदर्शन. आज सुबह ही अभ्यर्थी के प्रदर्शन से कई घंटे सड़क जाम है. पुलिस समझाने में जुटी है. मुंगेर के आज सफियासराय के पास सैनिक बहाली की तैयारी कर रहे युवाओं ने सुबह की दौड़ के बाद सफियाबाद चौक के पास टायर जलाकर प्रदर्शन किया तथा पुरानी सैनिक भर्ती प्रक्रिया को चालू रखने की मांग की.
आक्रोशित युवाओं ने प्रधानमंत्री के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान युवाओं ने कहा कि हम लोग 5 वर्ष तक सेना में बहाल होने के लिए तैयार करते है और इसके बावजूद यदि केवल 4 साल की नौकरी मिलती है तथा पेंशन भी समाप्त कर दिया गया है. इससे हमारा भविष्य बर्बाद हो जाएगा, तो वहीं, विधानसभा अथवा लोकसभा चुनाव जीतने वाले विधायकों, सांसदों को ताउम्र पेंशन मिलता है इसे भी समाप्त करना चाहिए.
छात्रों का कहना है कि समाजसेवी कहलाने वाले को पेंशन की क्या जरूरत है. केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इससे युवा धीरे-धीरे सुलगते जा रहे हैं तथा स्थिति और भी विकराल होती जा रही है, जो कभी भी किसी वक्त नियंत्रण से बाहर हो सकती है. इसलिए सरकार को पुरानी सैनिक भर्ती प्रक्रिया ही लागू रखना चाहिए.
नवादा में अग्निपथ स्कीम के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र, प्रजातंत्र चौक के समीप आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. छात्रों का कहना है कि फिजिकल और मेडिकल का एग्जाम लेने के बाद रद्द कर दिया है और टी ओ डी लागू कर दिया गया है, टीओ डी वापस लिया जाए फिलहाल छात्रों का प्रदर्शन जारी है वही भारी संख्या में पुलिस मौजूद है.
अग्निपथ स्कीम के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन सहरसा में भी जारी है. सुबह से उग्र छात्रों का हुजूम सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. उग्र छात्रों ने सहरसा रेलवे स्टेशन के पास सहरसा – मानसी रेल लाइन को पूरी तरह बाधित कर दिया है. सभी छात्र रेल ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. जिससे सहरसा से खुलने वाली सहरसा – नई दिल्ली सुपरस्टार एक्सप्रेस, सहरसा – पटना राज्यरानी सुपरस्टार एक्सप्रेस, घण्टों स्टेशन पर खड़ी है.
वहीं दूसरी ट्रेन विभिन्न स्टेशन पर खड़ी है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि जबतक उनकी मांगे पूरी होगी यह आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा था कि वे इस बात से हताश हैं कि फिजिकल क्लीयर होने के बावजूद दो साल से सेना ने उनको भर्ती नहीं किया है. वहीं इसी बीच सरकार नई स्कीम लेकर आ गई है.