कर्नाटक के श्रीरंगपटना में लगा कर्फ्यू, मस्जिद बंद-शराब बिक्री पर प्रतिबंध, 500 पुलिसकर्मी तैनात, जानिए वजह

कर्नाटक  के मांड्या  जिले के श्रीरंगपटना  शहर में आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. यहां 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, 4 चेक पोस्ट लगाए गए हैं. एसपी एन यतीश की मौजूदगी में  रूट मार्च निकाला गया है. सुबह से पूरे जिले में  चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसा विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के आज के ‘श्रीरंगपटना चलो (Srirangapatna Chalo)’ के आह्वान को देखते हुए किया गया है और किसी भी हाल में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े, इसके लिए प्रशासन की तरफ से यह कदम उठाया  गया है.

प्रशासन ने दिए कड़े निर्देश, कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े

उपायुक्त अश्वथी एस ने जानकारी दी है कि कर्नाटक के श्रीरंगपटना में  विहिप द्वारा ‘श्रीरंगपटना चलो’ के आह्वान के मद्देनजर मांड्या जिले के श्रीरंगपटना कस्बे में आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है. आमतौर पर शनिवार को आयोजित साप्ताहिक बाजार को आज बंद कराया गया है.

उन्होंने बताया कि श्रीरंगपटना की 5 किलोमीटर की सीमा में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.मस्जिद रोड बंद कर दिया गया है, आज मस्जिद में लोगों को जाने की इजाजत नहीं है, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम गठित की गई है.

वहीं, मांड्या एसपी ने कहा है कि तालुक प्रशासन द्वारा लगाए गए निषेधाज्ञा के साथ ही आज श्रीरंगपटना नगर पंचायत सीमा में रैलियों/जुलूसों/विरोधों की अनुमति नहीं है. इस आदेश को ध्यान में रखते हुए हमने कस्बे और उसके आसपास पर्याप्त बंदोबस्त सुनिश्चित किया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

मस्जिद विवाद को लेकर उठाया गया सख्त कदम

बता दें कि वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद की तरह ही मांड्या जिले के श्रीरंगपटना स्थित जामिया मस्जिद को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है. यहां के हिंदू संगठनों का दावा है कि मस्जिद को हनुमान मंदिर के भग्नावशेष पर बनाया गया है. उन्होंने इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही है. इस संबंध में हिंदू संगठनों ने मांड्या के डिप्टी कमिश्नर अश्वथी एस को ज्ञापन भी सौंपा और मस्जिद का सर्वे कराने की मांग की है.

Leave a Reply