‘3 इडियट्स’ के प्रोफेसर अच्युत पोतदार का निधन : 91 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, कभी सेना में थे कैप्टन; 125 फिल्मों में किया था काम

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में प्रोफेसर का किरदार निभाने वाले अच्युत पोतदार ने 91 साल की उम्र में अंतिम साँस ली। सोमवार (18 अगस्त 2025) को उम्रदराज संबंधित बीमारियों से जूझ रहे एक्टर का ठाणे के एक अस्पताल में निधन हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अच्युत पोतदार के निधन की जानकारी मराठी टीवी चैनल ‘स्टार प्रवाह’ ने इंस्टाग्राम पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ दी। मूलरूप से भोपाल के रहने वाले अच्युत पोतदार का अभिनय करियर 40 दशक से भी अधिक का है। इससे पहले वह भारतीय सेना में भी कैप्टन रह चुके हैं। साथ ही 25 साल तक इंडियन ऑयल में भी नौकरी की।

44 की उम्र में अच्युत पोतदार ने अभिनय क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा में 125 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्हें भारत एक खोज, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो जैसे अनेकों सीरियलों में भी देखा गया है। खासकर उन्हें ‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर के किरदार से जाना जाता है। फिल्म में उनका डायलॉग ‘आखिर कहना क्या चाहते हो’ खूब वायरल हुआ, जो कि अब सोशल मीडिया पर मीम्स का भी हिस्सा बन चुका है।