राजस्थान में ज़िला अलवर क़े किशनगढ़बास थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम से तेज़ बदबू उठी, जब मकान मालिक की पत्नी ने जाकर देखा तो अंदर एक युवक की लाश मिली। शव पर नमक बिखरा हुआ था और गला धारदार हथियार से कटा हुआ था।
मृतक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का निवासी था और किशनगढ़बास में ईंट भट्ठे पर काम करता था। वह करीब डेढ़ महीने पहले पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए पर रहने आया था।
गायब हैं…
- मृतक की पत्नी सुनीता
- तीन बच्चे: हर्षल, नंदिनी और गोलू
- मकान मालिक का बेटा जितेंद्र, जिसने हंसराज को कमरा दिलवाया था।
मकान मालिक की पत्नी मिथिलेश ने बताया कि शनिवार को जन्माष्टमी के चलते वह बाजार गई थी। लौटने पर सुनीता और बच्चे घर पर नहीं मिले। शाम होते-होते बदबू तेज़ हो गई, तब जाकर ड्रम खोला गया और शव मिला।
पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद शव को गलाने के लिए नमक डाला गया था। हंसराज नशे का आदी था और अक्सर जितेंद्र के साथ शराब पीता था। फिलहाल सभी संदिग्ध फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।