रायपुर राजधानी:महादेव घाट स्थित खारुन नदी में गिरी हाइवा, शराब के नशे में था ड्राइवर…देखिए वीडियो!

रायपुर: राजधानी रायपुर के महादेव घाट में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक तेज़ रफ्तार हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर खारून नदी में जा गिरा। यह हाईवा अमलेश्वर की ओर से रायपुर की दिशा में आ रहा था।

घटना के दौरान ट्रक ने घाट के पास स्थित एक पान ठेले को भी टक्कर मारी लेकिन गनीमत रही कि ठेले पर बैठे लोग सुरक्षित रहे। मिली जानकारी के अनुसार हाईवा चालक नशे में था और नियंत्रण खो बैठा। ट्रक के सीधे ब्रिज से नदी में गिरते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पान ठेला संचालक ने बताया कि यदि ट्रक की दिशा में थोड़ा सा भी बदलाव होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।