राजस्थान:नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर,भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में,मध्यरात्रि में उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई…Video

राजसमंद.राजस्थान में राजसमंद जिले के नाथद्वारा शहर में जन्माष्टमी पर पुरातन परम्परा के तहत आधी रात को कृष्ण जन्म की खुशी में श्रीनाथजी को 21 तोपों की सलामी दी गई. इस अनूठे आयोजन के हजारों लोग साक्षी बने. एक के बाद एक तोप के धमाके होते रहे और साथ में श्रीनाथजी व कृष्ण कन्हैया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. दो तोपों की जोड़ी से लगातार 21 गोले दाग कर सलामी दी गई. दुनिया में यह एकमात्र मंदिर है,नाथद्वारा में यह परंपरा 352 वर्षों से चली आ रही है।