CG:जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात: 30 लाख के अवैध तम्बाकू उत्पाद का जखीरा जब्त, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफतार

CG:जशपुर :छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा और जिले के लोदाम थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान 30 लाख का अवैध गुटख तंबाकू जब्त किया गया. ये जखीरा एक ट्रक से बरामद किया है. इस मामले में हरियाणा निवासी ट्रक चालक राशिद खान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत वैधानिक कार्यवाही शुरू की है.

गुमराह करने की कोशिश :लोदाम पुलिस नेशनल हाईवे 43 पर स्थित मंडी बैरियर के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग का कंटेनर ट्रक क्रमांक HR55AJ4755 में अवैध तंबाकू और गुटखा भरकर रायपुर से बोकारो झारखंड ले जा रहा है. सूचना पर तत्काल घेराबंदी की गई.जैसे ही संदिग्ध ट्रक मंडी बेरियर के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे रोक लिया. ट्रक चालक राशिद खान ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रक में डिटर्जेंट वाशिंग पाउडर लेकर जा रहा है और उसके पास एक रसीद भी थी. हालांकि पुलिस को संदेह होने पर जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें 100 बोरी विमल गुटखा और 20 बोरी तंबाकू मिला.

पुलिस कोट्रक में लोड माल के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके. जांच में ये स्पष्ट हुआ कि ट्रक में डिटर्जेंट पाउडर की रसीद दिखाकर अवैध रूप से तंबाकू और गुटखा की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने तुरंत माल और ट्रक को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया.इस संबंध में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत जिले में अवैध तंबाकू और गुटखा के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है.

पुलिस ने ट्रक से 100 बोरी विमल गुटखा व 20 बोरी तंबाखू सहित ट्रक क्रमांक HR55AJ4755 को भी किया जप्त,

नाम आरोपी ट्रक चालक:- राशिद खान उम्र 40 वर्ष निवासी फिरोजपुर, थाना महू, जिला महू, हरियाणा।