हरिद्वार क़े रुड़की स्थित होटल श्रीनिवास में पुलिस व AHTU टीम ने छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा.. पंजाब की दो बहनों समेत 7 गिरफ्तार; सरगना फरार

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने होटल HMT ग्रांड में छापा मारकर चार महिलाओं सहित होटल मालिक और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना नितिन (निवासी नन्हेड़ा, रुड़की) फरार हो गया है. इस पूरे मामले में सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कैसे हुआ खुलासा?

चारधाम यात्रा के दौरान चल रहे ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, महिला उपनिरीक्षक राखी रावत और हेड कांस्टेबल राकेश की टीम ने सिडकुल पुलिस के साथ मिलकर डैंसो चौक के पास स्थित होटल पर छापा मारा.

मौके पर क्या मिला?

होटल के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई. गिरफ्तार व्यक्तियों में शामिल हैं- होटल मालिक तंजीत (निवासी रावली महदूद), ग्राहक दीपक (निवासी कुरड़ी, मंगलौर), ग्राहक अर्जुन (निवासी जरीफपुर, बिजनौर), चार महिलाएं (जिनमें पंजाब के अमृतस की रहने वाली दो सगी बहनें, अमृतसर की एक अन्य महिला के साथ दिल्ली से आई हुई एक महिला शामिल हैं). पुलिस के अनुसार सभी महिलाएं लंबे समय से देह व्यापार में संलिप्त थीं.